Rajasthan Child Health Care: जयपुर के आरयूएचएस अस्पताल में नवजात और बच्चों के लिए प्रदेश का पहला क्रिटिकल आईसीयू तैयार हो गया है। यह इमरजेंसी के पीछे अत्याधुनिक क्रिटिकल केयर आईसीयू बनकर तैयार है। अब बस उद्घाटन का इंतजार है। अभी यह तय नहीं हो पाया है कि उद्घाटन मुख्यमंत्री या चिकित्सा मंत्री द्वारा किया जाएगा। बताया जा रहा है केंद्र से हरी झंडी मिलने के बाद ही उद्घाटन होगा।
आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं
सरकार द्वारा मिले वित्तीय सहयोग और प्रबंधन की पहल से यहां आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं। आपको बता दें कि इस यूनिट में 20 से ज्यादा वेंटिलेटर, हाई-फ्लो ऑक्सीजन सपोर्ट, डायलिसिस मशीन और अन्य एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम उपलब्ध कराए गए हैं। यह फैसिलिटी उन बच्चों के लिए ज्यादा होगी जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं या जिन्हें तुरंत इलाज की जरूरत है।
यूनिट पूरी तरह से तैयार है
आपको बता दें कि क्रिटिकल आईसीयू में ग्राउंड फ्लोर पर ओपीडी, इमरजेंसी,फार्मेसी और लैब तैयार की गई है। वहीं फर्स्ट फ्लोर पर 10-10 बेड के 2 वार्ड, 1 लेबर रूम और डिलीवरी रूम, 2 बेड का डायलिसिस रूम तैयार किया गया है। वहीं सैकंड फ्लोर पर 10-10 बेड के 2 आईसीयू और 20 बेड का वार्ड बनाया गया है। वहीं यूनिट पूरी तरह से तैयार है, लेकिन फिलहाल प्रशिक्षित स्टाफ की कमी बनी हुई है। विशेषज्ञ डॉक्टरों और नर्सों की तैनाती के बाद ही यह यूनिट शुरू की जाएगी। उपकरणों और मशीनों की इंस्टॉलेशन पूरी हो चुकी है।
बच्चों को मिलेगा फायदा
इस क्रिटिकल आईसीयू के शुरू होने से उन बच्चों को राहत मिलेगी जिन्हें अब तक जटिल परिस्थितियों में दिल्ली, मुंबई या बाहर के बड़े शहरों में रेफर करना पड़ता था। आरयूएचएस में यह सुविधा उपलब्ध लोगों को फाफी राहत मिलेगी।