Pregnancy Skin Problems: हर महिला के लिए गर्भावस्था का समय बहुत ही खास होता है। वहीं ऐसे में महिला को कई चुनौतियों का सामना भी करना पड़ता है। शरीर में कई बदलाव होते हैं। वहीं त्वचा और बालों पर भी इसका असर होता है। ऐसे में अक्सर महिलाएं अपने स्किन को हेल्दी बनाने के लिए अलग-अलग प्रोडक्ट्स यूज करती हैं, जो कि उनके लिए सुरक्षित नहीं होता है। आपको बता दें कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स भी होते हैं जो मां और बच्चे दोनों के लिए हानिकारक हो सकते हैं। ऐसे में एक्सपर्ट का कहना है की प्रेग्नेंसी के दौरान स्किन केयर करते वक्त महिलाओं को कुछ प्रोडक्ट से दूरी बनानी चाहिए। आज हम आपको इस लेख में बताएंगे की प्रेग्नेंसी में महिलाओं को किन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

आइए जानते हैं इन प्रोडक्टस के बारे में
- एक्सपर्ट का कहना है कि ट्रेटिनाइन या रेटिनाइड्स विटामिन ए से बने प्रोडक्ट्स होते हैं जो एक्ने और एंटीएजिंग के लिए यूज होते हैं। वही गर्भावस्था के दौरान इन्हें बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। यह गर्भ में पल रहे बच्चे को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

- सैलेसिलिक एसिड स्किन को क्लीन करने में मददगार होता है। वहीं अगर इसका ज्यादा इस्तेमाल किया जाए तो यह खून में अवशोषित होकर नुकसान पहुंचाता है। ऐसे में प्रेगनेंसी में इस तरह के प्रोडक्ट्स लगाने से बचना चाहिए।

यह भी पढ़ें- Black Pepper Benefits: पुरूषों के लिए बहुत फायदेमंद होती है काली मिर्च, फायदे जान रह जाएंगे हैरान

- असेंशियल ऑइल्स कुछ लोगों को लगता है कि नेचुरल ऑइल्स जैसे टी ट्री, रोजमेरी, पिपरमेंट तेल से होते हैं। दरअसल यह तेल स्किन में जलन, एलर्जी जैसी दिक्कत भी कर सकते हैं। अगर इनका इस्तेमाल ज्यादा मात्रा में किया जाए तो यह कांट्रेक्शन तक कर सकते हैं, इसलिए प्रेग्नेंसी में इससे दूर रहना ही बेहतर है।