Kitchen Hacks: ज्यादातर घरों में एल्युमिनियम फॉइल पेपर का इस्तेमाल किया जाता है। इसको लोग टिफिन में रोटी पैक करने से लेकर बैंकिंग के लिए इस्तेमाल करते हैं। वहीं इसको इस्तेमाल करने के बाद इसे फेंक दिया जाता है। बहुत कम लोग जानते हैं कि एल्युमिनियम फॉइल पेपर को आप कई तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। आज हम आपके लिए एल्युमिनियम फॉइल पेपर के हैक्स बताएंगे। जिसकी मदद से आप किचन के काम बहुत जल्दी निपटा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।
साफ करें जंग
जंग लगी हुई चीजों को आप पेपर की मदद से आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए आप फाइल पेपर को इकट्ठा करके बॉल की तरह बना लें फिर आप बाल की मदद से जंग लगी हुई जगह पर रगड़ें और कुछ ही देर में जंग साफ हो जाएगी।
बाथरूम की गंदगी होगी दूर
अगर आप अपनी कड़ाही को साफ करना चाहते हैं, तो आप फॉइल पेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं। अक्सर बाथरूम में स्टील के नालों पर सफेद धब्बे जम जाते हैं। वहीं पानी के कारण किनारो पर निशान पड़ जाते हैं इसके लिए आप एल्युमिनियम फॉइल पेपर का टुकड़ा लेकर धब्बे को साफ कर सकते हैं। इसके लिए आप एल्युमिनियम फॉइल पेपर से गंदगी वाली जगह पर रगड़ें और फिर पानी से साफ कर लें।
कैंची की धार करें तेज
कैंची की धार तेज करने में भी आप एल्युमिनियम फॉइल पेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप एल्युमिनियम फॉइल पेपर के तीन से चार लेयर बनाएं और फिर कैंची को कुछ देर के लिए बार-बार कांटें। इसी तरह से दोनों चीजों में रगड़ लगने से कैंची की धार तेज हो जाएगी।
चांदी के गहनों में आएगी चमक
चांदी की ज्वेलरी भी आप अल्युमिनियम फॉइल की मदद से साफ कर सकते हैं। इसके लिए आप एल्युमिनियम फॉइल पेपर के छोटे-छोटे बाल बनाएं और फिर एक कटोरे में पानी, एल्युमिनियम फॉइल पेपर की बॉल्स, बेकिंग सोडा थोड़ा सा शैंपू और चांदी की ज्वेलरी डालकर गर्म कर लें। इसके बाद आप इसे 10 से 15 मिनट के लिए पानी में ही रहने दे और फिर मुलायम ब्रश से साफ कर लें। आपके गहने एकदम चमकने लगेंगे।