Jaipur SMS Hospital: देश के सबसे मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में से एक जयपुर का सवाई मानसिंह अस्पताल, जिसमें की वर्ल्ड फैसिलिटी होने का दावा किया जाता है। एसएमएस अस्पताल में आने वाले 4 अक्टूबर को एक और नया इतिहास लिखा जाएगा, जब रोबोट के जरिए रिनल ट्रांसप्लांट की सर्जरी की जाएगी। आधुनिक फैसिलिटी पर सवाई मानसिंह अस्पताल काफी ध्यान दे रहा है, इसी कारण से यहां कई रोबोटिक मशीन भी उपलब्ध कराई गई है, जिसके जरिए ऑपरेशन या सर्जरी किया जाता है।

दिल्ली से बुलाया जाएगा सर्जन 

इसी के तहत आने वाले 4 अक्टूबर को रोबोट के जरिए किडनी ट्रांसप्लांट किया जाएगा। यह पहला रोबोटिक रिनल ट्रांसप्लांट सर्जरी होगा होने वाला है। इस सर्जरी को अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टर करने वाले हैं। डॉक्टर शिवम प्रियदर्शी ने इसको लेकर बताया कि यहां पर रिनल ट्रांसप्लांट के लिए आधुनिक रोबोटिक मशीन उपलब्ध है और इस सर्जरी को करने के लिए दिल्ली से सर्जन को भी बुलाया गया है।

रोबोटिक सर्जरी में छोटा चीरा लगता है

 इस तकनीक में किडनी लेने वाले मरीज को लेप्रोस्कोपी से करीब 20 सेंटीमीटर का चीरा लगाया जाएगा, जिसके जरिए किडनी ट्रांसप्लांट की जाती है। वहीं दाता के 10 सेंटीमीटर का चीरा लगाकर किडनी निकाला जाएगा। किडनी लगाने और निकलने का काम पूरी तरह से रोबोट आर्म के जरिए किया जाएगा, बता दें कि अगर कोई डॉक्टर सर्जरी करता है और अगर कोई रोबोट सर्जरी करता है, तो इन दोनों में यह अंतर होता है कि रोबोटिक सर्जरी में सूक्ष्म चीरा लगता है और मरीज की रिकवरी जल्द से जल्द हो जाती है।

दोनों मरीजों दाता और जिसे किडनी लगने वाला है, दोनों मरीजों की विशेष मॉनिटरिंग भी की जाएगी, इससे आपको भी अंदाजा लग गया होगा कि जयपुर का सवाई मानसिंह हॉस्पिटल आधुनिक मशीनों को कितना तवज्जो दे रहा है।