Health Alert: कुछ लोगों को अक्सर नाक बंद होने और सिरदर्द होने की समस्या बनी रहती है। ऐसे में लोग इसे नॉर्मल जुकाम या एलर्जी मानकर इग्नोर कर देते हैं, लेकिन आपको बता दें कि यह परेशानी साइनसाइटिस भी हो सकती है। यह आपके इम्यून सिस्टम और शरीर के संपूर्ण स्वास्थ्य से जुड़ी हुई एक बीमारी है। ऐसे में आज हम आपको इससे जुड़ी तमाम जानकारी देंगे। लिए सबसे पहले जानते हैं कि साइनसाइटिस क्या होता है। साइनस खोपड़ी में आंखों और नाक के आसपास बनी हवा से भरी गुहाये होती हैं, जो बलगम बनाकर नाक को साफ और नम बनाए रखती हैं। जब इन गुहाओं में सूजन हो जाती है, तो इसे साइनसाइटिस कहते हैं। ऐसे में इसके लक्षण अलग-अलग भी हो सकते हैं जैसे की ऊपरी दांतों में दर्द होना, माथे में दर्द होना, आंखों के बीच दर्द होना। वहीं कई बार सिर के पीछे और गर्दन में भी दर्द होता है।
वहीं इसमें नाक का लगातार बंद रहना, सूंघने की क्षमता कम होना, चेहरे पर भारीपन होना और कभी-कभी बुखार आना जैसी समस्या रहती है।
यह भी पढ़ें- Sugar Side Effects: ज्यादा चीनी खाने से हो सकती है भूलने की बीमारी, हृदय रोग का भी खतरा
जानें क्या होते हैं इस बीमारी के पीछे कारण
- धूल, धुआं, परफ्यूम जैसी चीजों से एलर्जी होना
- नाक की हड्डी का टेढ़ा होना
- इम्यून सिस्टम कमजोर होना
- वायरल बैक्टीरिया
- स्ट्रेस लेना
- खराब लाइफस्टाइल
अपना सकते हैं ये घरेलू उपचार
घरेलू उपचार की मदद से भी आप साइनस की परेशानी से राहत पा सकते हैं। इसके लिए आप सरसों का तेल या घी सुबह शाम दो-दो भूल नाक में डाल सकते हैं, अजवाइन या पुदीना डालकर स्टीम ले सकते हैं, प्रतिदिन हल्दी वाला दूध पी सकते हैं