Dharmendra Passes Away: बॉलीवुड की दिग्गज भिनेता धर्मेंद्र का निधन हो जाने के बाद से देश में शोक की लहर दौड़ गई है। धर्मेंद्र ने अपने मजबूत अंदाज और एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक अलग ही पहचान बनाई थी। वहीं धर्मेंद्र का सफर राजस्थान से भी जुड़ा हुआ है। उन्होंने अपनी कई सुपर हिट फिल्मों की शूटिंग राजस्थान में की थी, जिसमें मेरा गांव मेरा देश, गुलामी, बटवारा जैसे फिल्में शामिल हैं।
राजनीति के जरिए भी अपनी छाप छोड़ी थी
राजस्थान के लोग भी धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वहीं धर्मेंद्र ने अपनी एक्टिंग से तो लोगों का दिल जीता ही था साथ ही उन्होंने राजनीति के जरिए भी अपनी छाप छोड़ी थी। आपको बता दें कि धर्मेंद्र साल 2004 से 2009 तक बीकानेर से सांसद थे। साल 2004 लोकसभा चुनाव में बीकानेर संसदीय सीट का एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला था। वहीं धर्मेंद्र ने भारतीय जनता पार्टी ने अभिनेता धर्मेंद्र को उम्मीदवार बनाया था। जहां उनके सामने कांग्रेस से वरिष्ठ नेता रामेश्वर डूडी थे। धर्मेंद्र ने भारी अंतर से जीत हासिल की थी। वहीं उन्होंने रामेश्वर डूडी को 57175 वोटो से हराया था।
2004 में बीकानेर के संसद के रूप में धर्मेंद्र सांसद पहुंचे थे
बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से इतनी बड़ी बढ़त मिली कि परिणाम में निर्णायक रूप से आगे निकल गए निकल गए थे। इस जीत के साथ धर्मेंद्र ने राजनीतिक मंच पर एक मजबूत शुरुआत की थी। वहीं 2004 में बीकानेर के संसद के रूप में धर्मेंद्र सांसद पहुंचे थे।
राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया गया
धर्मेंद्र को राजस्थान में राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था। राजस्थान से धर्मेंद्र का गहरा नाता रहा है। उन्होंने यहां पर कई फिल्मों की शूटिंग की जो कि सुपरहिट रही उन्होंने कई बार इस बात का जिक्र भी किया था कि उनको राजस्थान से एक गहरा लगाव रहा है।