Rajasthan Film Festival : राजस्थान फिल्म फेस्टिवल में इस बार के पुरस्कारों की घोषणा हो गई है। बेस्ट राजस्थानी फिल्म का खिताब हुकुम को दिया गया। वहीं श्रवण सागर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बेस्ट एक्टर का सम्मान मिला। इस अवसर पर फिल्म इंडस्ट्री के वरिष्ठ कलाकार दिलीप को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया। फेस्टिवल में शामिल कलाकारों और फिल्मकारों ने इस सम्मान को अपने करियर की बड़ी उपलब्धि बताया। आयोजकों ने कहा कि राजस्थान की फिल्म इंडस्ट्री लगातार नए कलाकारों और कहानियों को प्रमोट कर रही है और ऐसे फेस्टिवल उन्हें पहचान दिलाने में मदद करते हैं।

बॉलीवुड सितारों ने शो को किया होस्ट

जयपुर के मानसरोवर स्थित दीप स्मृति ऑडिटोरियम में राजस्थान फिल्म फेस्टिवल शो का आयोजन किया गया था। इस शो को बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे, डेजी शाह और सुमित व्यास ने होस्ट किया। इन सितारों ने महफिल में चार चांद लगा दी। इस शो में देश से कई रीजनल फिल्में भी आई थी। राजस्थान की फिल्मों को 12 अलग-अलग कैटेगरी में अवार्ड दिया गया है। 

हुकुम फिल्म के लिए पंकज सिंह तंवर बने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक

बेस्ट राजस्थानी फिल्म का खिताब हुकुम फिल्म को मिला है। वही हुकुम फिल्म के लिए पंकज सिंह तंवर को बेस्ट डायरेक्टर के लिए चुनाव किया गया। भरखमा फिल्म के लिए डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी को सर्वश्रेष्ठ लेखक चुना गया।

बेस्ट एक्टर बने श्रवण सागर कल्याण

भरखमा फिल्म के लिए अभिनेता श्रवण सागर कल्याण को बेस्ट फिल्म के खिताब से नवाजा गया। फिल्म सपना एक उड़ान के लिए सुष्मिता राणा को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुना गया। जबकि बैरण फिल्म के गीत बेटी तू यूं जाई के लिए जी. नटराज को सर्वश्रेष्ठ गीतकार चुना गया। संगीतकार दिलीप सेन को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया।

यह भी पढ़ें...Jodhpur Born Bollywood Actress: 'बैटल ऑफ गलवान' में सलमान संग नजर आएंगी जोधपुर की एक्ट्रेस, फैन्स हुए एक्साइटेड