Jodhpur Born Bollywood Actress: सलमान खान की आने वाली फिल्म बैटल ऑफ गलवान को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। इस फिल्म की शूटिंग लेह लद्दाख में हो रही है। फिल्म में सलमान खान एक फौजी के किरदार में नजर आएंगे। काफी दिनों से चर्चा चल रही थी कि इस फिल्म में सलमान खान के साथ कौन सी एक्ट्रेस नजर आएगी। आपको बता दें कि फिल्म 'ऑफ गलवान' में सलमान खान के साथ जोधपुर में जन्मी चित्रांगदा सिंह नजर आएंगी। सलमान खान के साथ चित्रांगदा की यह पहली फिल्म होगी।

सलमान खान एक बहुत बड़े स्टार हैं
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में चित्रांगदा सिंह ने बताया कि वह इस फिल्म को लेकर काफी नर्वस थी। क्योंकि सलमान खान एक बहुत बड़े स्टार हैं। उनके साथ काम करना कोई छोटी बात नहीं। इसके साथ ही उन्होंने फैंस को शुक्रिया कहते हुए कहा कि सलमान खान के साथ उन्हें फिल्म में स्वीकार किया, जिससे वे काफी ज्यादा खुश हैं।

यह भी पढ़ें- Bayana Talent: पंकज चौधरी का टीवी रियलिटी शो 'हुनर का मंच ' में हुआ चयन, जिले के साथ राज्य का नाम भी करेंगे रोशन

सैनिकों की भावनात्मक जिंदगी पर बनी है फिल्म
वही आगे चित्रांगदा ने बताया कि इस फिल्म पर काफी ज्यादा तैयारी की गई है। क्योंकि यह फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' पर आधारित है। यह फिल्म केवल लड़ाई तक ही सीमित नहीं है, बल्कि सैनिकों की भावनात्मक जिंदगी को भी दिखाती है।