Jasmine Bhasin: भारतीय मनोरंजन जगत की सबसे लोकप्रिय और बहुमुखी चेहरों में से एक जैस्मिन भसीन का जन्म एक सिख परिवार में हुआ था। उनका परिवार शिक्षा और संस्कृति को काफी ज्यादा महत्व देता था। जयपुर की रहने वाली जैस्मिन के आसपास का माहौल ऐसा था कि उनकी प्रतिभा को हमेशा से ही प्रोत्साहित किया गया। उनके परिवार के सहयोग की वजह से ही उनके करियर की नींव रखी गई। आज हम जानेंगे उनके व्यक्तिगत जीवन और फिल्मी करियर के बारे में।

कहां से हुई स्कूली शिक्षा 

जैस्मिन कि स्कूली शिक्षा जयपुर में हुई है। उसके बाद उन्होंने हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट में उच्च शिक्षा प्राप्त की और स्नातक की उपाधि प्राप्त की। हालांकि उनकी शैक्षणिक शिक्षा हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में थी लेकिन उनका स्वाभाविक आकर्षण हमेशा से मॉडलिंग और अभिनय की दुनिया की तरफ था। 

मॉडलिंग से सिल्वर स्क्रीन तक का सफर 

जैस्मिन ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग की ग्लैमरस दुनिया से की। यहां उन्होंने अपनी खूबसूरती और स्टेज प्रेजेंस से जल्द ही एक बड़ी पहचान बना ली। उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम तमिल फिल्म वानम से रखा। यही कदम उनके लिए एक मील का पत्थर साबित हुआ। इसके बाद उन्होंने दक्षिण भारतीय सिनेमा में करोड़पति, वेता और बिवेयर ऑफ डॉग्स जैसी फिल्में की। इन भूमिकाओं के बाद उन्हें विविध किरदारों के साथ प्रयोग करने का एक प्रारंभिक मंच मिला। 

हिंदी टेलीविज़न में सफलता 

जैस्मिन के करियर को उड़ान तब मिली जब उन्होंने हिंदी टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा। उनका पहला धारावाहिक जी टीवी पर टशन-ए-इश्क आया। इस धारावाहिक में उन्होंने ट्विंकल तनेजा की भूमिका निभाकर लोगों का खूब दिल जीत। इसके बाद उन्होंने दिल से दिल तक और दिल तो हैप्पी है जी जैसे हिट नाटकों में मुख्य भूमिका निभाई। 

रियलिटी टीवी में उनका जलवा 

इसके बाद उन्होंने रियलिटी शोज में भी अपने शानदार व्यक्तित्व का प्रदर्शन किया। उन्होंने खतरों के खिलाड़ी 9 और खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया जैसे शो में भाग लिया। यहां उन्होंने अपने शारीरिक और मानसिक रूप से चुनौती पूर्ण कार्यों में अपनी क्षमता को साबित किया। इसके बाद वें बिग बॉस 14 में भी नजर आई। 

पंजाबी सिनेमा में पहचान 

जैस्मिन ने पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने कॉमेडी ड्रामा हनीमून से पंजाबी सिनेमा में कदम रखा था। इस फिल्म में उन्होंने अभिनेता और गायक गिप्पी ग्रेवाल के साथ स्क्रीन शेयर की थी। उनके सहज अभिनय ने लोगों का खूब दिल जीता।

इसे भी पढ़े:- Rajasthan Jasmin Bhasin: बला की खूबसूरत हैं जैस्मिन भसीन, हॉट फोटोज देख उड़ जाएंगे होश