Entertainment News: राजस्थानी अपने खूबसूरती के लिए दुनिया भर में जाना जाता है। यहां सेलिब्रिटीज अपनी शादी और जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए आते रहते हैं। वहीं 1 फरवरी को बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता जितेंद्र की पत्नी शोभा कपूर का जन्मदिन है। ऐसे में जन्मदिन मनाने के लिए उन्होंने राजस्थान की राजधानी जयपुर को चुना है। जन्मदिन को सेलिब्रेट करने के लिए जितेंद्र अपनी पत्नी के साथ जयपुर पहुंचे हैं।

एकता कपूर पहुंची सवाई माधोपुर

बताया जा रहा है कि कपूर परिवार का यह जश्न निजी होगा जो कि जयपुर में आयोजित किया जाएगा। वहीं जितेंद्र की बेटी फेमस निर्माता एकता कपूर अपने बच्चों के साथ सवाई माधोपुर पर स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क पहुंची। जहां उन्होंने जंगल सफारी का आनंद लिया। मिली जानकारी के मुताबिक जितेंद्र के बेटे और बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर भी अपनी फैमिली के साथ शनिवार को जयपुर पहुंच जाएंगे।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Entertainment: पिंक सिटी में हो रही 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की शूटिंग, जल्द होगा एपिसोड ऑन एयर

कपूर परिवार का जयपुर से खास लगाव

कपूर परिवार 1 फरवरी को शोभा कपूर का जन्मदिन मनाएगा। इससे पहले भी जितेंद्र अपना जन्मदिन जयपुर में मना चुके हैं। ऐसे में साफ जाहिर होता है कि कपूर परिवार का जयपुर से खास लगाव रहा है। वहीं जयपुर एयरपोर्ट पर जितेंद्र की झलक देखते ही उनके फैंस में काफी उत्साह देखने को मिला। वही जितेंद्र की एक झलक पाने के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर फैंस की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। जहां फैंस जितेंद्र के साथ फोटो खिंचवाते हुए नजर आए। जितेंद्र ने किसी को भी फोटो को इंकार नहीं किया और सभी का अभिवादन स्वीकार किया।