Lawrence Bishnoi Brother: अमेरिका में पिछले डेढ़ साल पकड़े गए गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को भारत के लिए डिपोर्ट कर दिया गया है। वहीं भारत आ जाने के बाद अनमोल को जयपुर लाया जाएगा। अनमोल पर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल होने और एक्टर सलमान खान के घर पर फायरिंग, एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या समेत कई मामले के आरोप हैं। आपको बता दें कि अनमोल गैंगस्टर लॉरेंस का भाई है।
हत्या रंगदारी और धमकाने के 21 मामले दर्ज हैं
आपको बता दें कि अनमोल पर राजस्थान में हत्या रंगदारी और धमकाने के 21 मामले दर्ज हैं। एनआईए ने अनमोल पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। वहीं अनमोल जोधपुर के 6 मामलों में गिरफ्तार भी हो चुका है। जमानत मिलने के बाद फर्जी पासपोर्ट बनाकर भारत से बाहर देश भाग गया था। जयपुर के सांगानेर, रामनगरिया हरमाड़ा, बनी पार्क, जवाहर सर्किल, प्रताप नगर और अशोक नगर समेत कई थानों में कारोबारी से रंगदारी वसूलने और धमकाने के साथ केस दर्ज हैं। वहीं राजस्थान पुलिस ने अनमोल पर ₹100000 का इनाम रखा था।
डेढ़ साल पहले अनमोल को गिरफ्तार किया था
आपकी जानकारी के लिए बता दे की लॉरेंस अभी जेल में है। वही अनमोल विदेश में गैंगस्टर गोल्डी के साथ मिलकर गैंग चला था। अमेरिका में सुरक्षा एजेंसियों ने डेढ़ साल पहले अनमोल को गिरफ्तार किया था। जब वह कनाडा से भागने की कोशिश कर रहा था। वहीं अनमोल ऑनलाइन सोशल मीडिया के जरिए अपराध स्वीकार करने का संकेत भी देता रहा है। ऐसे में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अनमोल के भारत आने से कई लंबित मामलों की जांच आगे बढ़ेगी।