rajasthanone Logo
Raksha Bandhan  Rituals: राजस्थान में रक्षाबंधन के दिन एक अनोखी परंपरा को निभाया जाता है, जिसमें बहन अपने भाई के साथ अपनी भाभी को भी लुंबा राखी बांधती है। तो आइए इस खबर में राजस्थान की अनोखी परंपरा के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Rajasthan Raksha Bandhan Rituals: रक्षाबंधन भाई-बहन का त्योहार है, जिसमें बहन अपने भाई को राखी बांधती है। ये दिन सभी भाई-बहन के लिए बहुत खास होता है। रक्षाबंधन का पर्व पूरे देश में मनाया जाता है। इस त्योहार को लेकर के अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग मान्यताएं होती है। ऐसे ही राजस्थान में भी रक्षाबंधन पर एक विशेष परंपरा को निभाया जाता है, तो आज इस खबर में राजस्थान की अनोखी परंपरा के बारे में जानेंगे। 

क्या है राजस्थान में राखी की अनोखी परंपरा

राजस्थान में रक्षाबंधन पर एक विशेष परंपरा को निभाया जाता है, जिसमें बहनें अपने भाई के साथ अपनी भाभी को भी राखी बांधती हैं। रक्षाबंधन पर भाभी को राखी बांधने की ये परंपरा सालों के चली आ रही है। वैसे तो राजस्थान में सभी त्योहारों की अपनी अनोखी परंपराएं हैं, जो यहां की संस्कृति की नींव है। इन्हीं परंपराओं की वजह से राजस्थान की संस्कृति को भी जाना जाता है। 

क्यों बांधी जाती है भाभी को लुंबा राखी

रक्षाबंधन के त्योहार में बहनें अपने भाई को राखी बांधती हैं, लेकिन राजस्थान में भाभी को लुंबा राखी बांधी जाती है। हिंदू धर्म में पति के हर काम में पत्नी की भागीदारी का जिक्र किया गया है। जिसमें पति- पत्नी सभी कार्यों में एक दूसरे का साथ देते हैं। इसी वजह से रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई के साथ भाभी को रक्षासूत्र बांधती है। जिस तरह भाई अपनी बहन को रक्षा का वचन देते हैं, उसी तरह भाभी भी अपनी ननंद को सुरक्षा और प्रेम का वचन देती है। 

क्या है लुंबा राखी की खासियत 

लुंबा राखी अन्य राखियों से अलग होती है, इसमें कई तरह के रंग और धागे होते हैं। लुंबा राखी ननंद का भाभी के प्रति प्रेम को दर्शाती है। लुंबा राखी में मौजुद रंग-बिरंगे धागे और मोती ननंद और भाभी के रिश्ते में खुशियां भर देते हैं। बता दें कि ननंद अपनी भाभी की कलाई पर राखी नहीं बल्कि सुहाग की निशानी चुड़े पर बांधती हैं।

इसे भी पढ़े:- Raksha Bandhan 2025: इस बार बहनें बांधे भाई को राखी पर रक्षा सूत्र, चमकेगी किस्मत और मिलेगी जीवन में तरक्की

5379487