Pushkar Camel Fair : पुष्कर ऊंट मेला, जिसे आमतौर पर पुष्कर मेला कहा जाता है, राजस्थान के प्रसिद्ध और रंग-बिरंगे मेलों में से एक है। यह मेला हर साल अक्टूबर और नवंबर के महीनों में लगता है और देश-विदेश से लोग इसे देखने आते हैं। 2025 में यह मेला 30 अक्टूबर से लेकर 5 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान ऊँटों की परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, और स्थानीय हाट-बाजार की चहल-पहल देखने को मिलेगी, जो इसे एक खास और यादगार अनुभव बनाती है।

पुष्कर ऊँट मेला रंग-बिरंगे ऊंटों और सजावट का अद्भुत नजारा

पुष्कर मेले में आपको एक से बढ़कर एक सुंदर ऊंट देखने को मिलेंगे। इन ऊंटों की सजावट ऐसी की जाती है कि देखने वाले का मन मोह लेता है। मेले मैं आपको एक से बढ़कर एक ऊंट देखने को मिलेंगे। हजारों छोटे बड़े साइज के ऊंट आते हैं। मेले की रौनक ऐसी होती है कि यहां एक बार जाने के बाद हर किसी को दोबारा आने का मन करता है। 

ऊंटों की लगती है प्रदर्शनी

मेले में आपको ऊंटों की प्रदर्शनी भी देखने को मिलेगी। लोक संगीत और डांस देखने को मिलता है। मेले में कठपुतली शो का आयोजन किया जाता है। और भी कई तरीके की प्रतियोगिता भी देखने को मिलती है। 

पुष्कर मेले में ऊंट सफारी

पुष्कर मेले में आप ऊंट सफारी का आनंद उठा सकते हैं। मेले के दौरान कैम्पिंग करने की सुविधा मुहैया कराई जाती है। इस महीने देश- दुनिया से लाखों पर्यटक घूमने आते हैं। यहां सबसे रोमांचक एक्टिविटी में से हॉट एयर बैलून की सवारी होती है। जिससे आप पूरे शहर का नजारा देख सकते हैं। 

यह भी पढ़ें...Traditional Grain Storage: बिजली, न फ्रिज ... फिर भी 3 दिन तक ताजा रहता दूध ! जानिए गांव का देसी साइंस