25 Jun 2025
शॉपिग के लिए जयपुर के 5 फेमस मार्केट
अगर आप जयपुर में शॉपिंग के आ रहे है, तो आपके लिए इन बाजारों में कम कीमतों में अच्छी शॉपिंग कर सकते हैं।
चांदपोल: जयपुर का ये बाजार हाथ से बनी चीजों और सस्ते कपड़ों के लिए जाना जाता है।
बापू बाजार: चमड़े के बैग और मोजड़ियों के लिए फेमस हैं।
त्रिपोलिया बाजार: ये कांच की और लाख की चुड़ियों के लिए जाना जाता है।
जौहरी बाजार: इस बाजार में अनोखी और सुंदर शिल्पकारी के साथ आभूषणोे की शॉपिंग कर सकते हैं।
किशनपोल बाजार : इस बाजार को लकड़ी के मैप और अन्य वस्तुओं के लिए जाना जाता है, जिनको आप अपने बजट में खरीद सकते हैं।