Jaipur Shiv Mandir: आज से सावन शुरू हो गया है, जिसमें सभी जयपुर के लोग शिव मंदिर में जाकर महादेव को जल अर्पित करेंगे। लोगों की सावन को लेकर एक गहरी और अटूट आस्था जुड़ी हुई है। इसके साथ ही आपको बता दें कि शिवपुराण में इस बात का जिक्र किया गया है कि वैसे तो आप किसी भी शिव मंदिर में चले जाएं। लेकिन महीने में किसी विशेष दिन शिव के ऐसे मंदिर में जाना चाहिए जो पौराणिक काल में बनाया गया हो। क्योंकि इसकी विशेष मान्यता है कि अगर आप प्राचीन काल में बनाए गए मंदिर में जाकर जल अर्पित करते हैं, तो आप जो इच्छा लेकर आए हैं, वो सभी पूरी हो जाती हैं।

चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर

जयपुर में मौजूद चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर की महिमा के बारे में बहुत कम लोगों को पता होगा। इस मंदिर को तो सभी जानते हैं, लेकिन इस मंदिर की महिमा के बारे में शायद ही कोई जानता है। इस मंदिर की महिमा ही इसे बाकी मंदिरों से विशेष बनाती है। जब बात सावन की हो रही है, तो इस मंदिर का विशेष महत्व माना जाता है। यह मंदिर लोगों की आस्था और उम्मीदों का एक केंद्र है। इस मंदिर का जिक्र शिवपुराण में मिलता है। वहीं महादेव की महिमा को लेकर एक कथा को अक्सर बताया जाता है, जिसमें इस मंदिर में गाय के थन से दूध की धारा निकलने लगी। जिस पर भक्तों के द्वारा इसे महादेव का चमत्कार मानकर वहां चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर की स्थापना कर दी गई।

पूरी होती है सभी मनोकामनाएं

इस चमत्कारेश्वर मंदिर में जो भी भक्त अपनी मनोकामना को सच्चे मन से लेकर आता है।  उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है। बता दें कि इस मंदिर को मनोकामना पूर्ण करने के लिए भी जाना जाता है। यह मंदिर 66 वर्ष पुराना है। वहीं इस मंदिर में अर्धनारीश्वर की प्रतिमा की पूजा की जाती है।

जो भी भक्त सावन के किसी भी दिन अपनी इच्छा चाहे वह सरकारी नौकरी पाना हो या पुरानी से पुरानी बीमारी से मुक्ति पाना सभी को लेकर यहां आता है। और महादेव को जल अर्पित करता है, तो उसकी सभी मनोकामना पूर्ण हो जाती है। तो यदि आप भी किसी मनोकामना को लेकर इस मंदिर में जाते हैं, तो वह जल्द ही पूर्ण हो जाती है।

इसे भी पढ़े:- Sawan Somvar Vrat 2025: सावन व्रत के बाद इन भोजन से बनाए दूरी,  वरना सेहत और श्रद्धा दोनों पर पड़ेगा असर