Sawan Somwar Puja: सावन को महादेव और मां पार्वती का महीना माना जाता है, इस महीने में महादेव की कृपा भक्तों पर विशेष होती है। इसके साथ ही जो भी भक्त सावन के इन दिनों जो भी काम करता है, उसका प्रभाव उसको अपनी आगामी जीवन पर देखने को मिलता है। इसलिए इस बात बात पर आप विशेष ध्यान दें कि इस महीने अगर आप उन कामों को करते हो, जिसकी शिवपुराण में मनाही है। तो महादेव आपसे क्रोधित हो सकते हैं। जिस वजह से इसका असर आपके जीवन पर पड़ सकता है। तो आइए जानते हैं कि किन कामों को करें और किन कामों को नहीं।
सावन में करें ये काम
शिवलिंग पर जल चढ़ाकर महादेव का अभिषेक करें, जिसके लिए आप गंगाजल के साथ दूध, दही, शहद, शक्कर और बेलपत्र को शामिल करें।
सावन में चार सोमवार का व्रत अवश्य रखें, जिससे आपकी मनोकामना पूर्ण होती
जब आप महादेव की करते है, तब शिवलिंग का रुद्राभिषेक करें। इससे आप शिव के रूद्र रूप को प्रसन्न करते हैं। जिससे आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
शिव मंत्रों का जाप करें, जिसमें आप श्री शिवाय नमस्तुभ्यं का भी जब कर सकते हैं।
सावन में उन चीजों को घर में लाएं, जो देवो के देव महादेव को प्रिय हैं। इसके साथ ही नंदी की प्रतिमा, डमरू, त्रिशूल और रुद्राक्ष की माला के साथ बेलपत्र को रखें।
सावन में नहीं करें ये काम
सावन के समय सभी हिंदुओं को मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए। साथ ही इस महीने में बैंगन भी नहीं खाने चाहिए।
इसके साथ प्याज-लहसुन से परहेज करें, क्योंकि इस समय प्याज और लहसुन को खाना वर्जित बताया गया है।
वहीं सावन के सोमवार में दूध का सेवन नहीं करना चाहिए, ऐसा इसलिए क्योंकि इस समय दूध से महादेव का अभिषेक किया जाता है।
इस समय हो सके तो घर के पास के ही मंदिर में जाकर पूजा करें, घर पर अंगूठे के पहले पोर से बड़ा शिवलिंग घर में विराजमान करना शुभ नहीं माना जाता है।
इसे भी पढ़े:- Sawan Somvar Vrat 2025: सावन व्रत के बाद इन भोजन से बनाए दूरी, वरना सेहत और श्रद्धा दोनों पर पड़ेगा असर