Khatu Shyamji Development Project : खाटूश्यामजी के भक्तों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा है। श्याम भक्तों की अपार श्रद्धा को देखते हुए भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय स्वदेश दर्शन योजना के तहत खाटू धाम के विकास और विस्तार के लिए 2.0 परियोजना के अंतर्गत 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की स्वीकृति दी गई है। इस योजना के लागू होने से खाटू श्याम जी के श्रद्धालुओं को आधुनिक और उन्नत सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। जिससे उनकी यात्रा और भी आसान और सुलभ बन सकेगी।

29 मार्च को मिली परियोजना को मंजूरी

इस परियोजना को केंद्र सरकार ने 29 मार्च 2025 को स्वीकृत किया था और इसे 31 मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। फिलहाल इस कार्य को निर्धारित समय से पूरा करने की तैयारी की जा रही है ताकि देश ही नहीं बाहर से आने वाले भक्तों को भी हर सुख सुविधा मिले।

कौन कौन सी मिलेगी सुविधाएं

इस परियोजना में खाटूश्यामजी परिसर में विशिष्ट श्रद्धा पथ, कथा पंडाल, डोम, पार्क, डिजिटल गाईडेंस सिस्टम, कैफेटेरिया, पर्यटन सुविधाएं तथा उठने बैठने की उपयुक्त व्यवस्था की जाएगी। ताकि बाबा के भक्तों को हर तरह की सुविधा मुहैया हो सके।

चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था

बाबा धाम में आने वाली अपार भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हाइटेक कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाने की भी योजना है। इस व्यवस्था से खाटूश्याम जी में समय समय पर पड़ने वाले मेलों और खास अवसरों पर सुरक्षा इंतजाम और बेहतर तरीके से किया जा सकेगा। इस तरह दर्शन के समय होने वाली आपा धापी भी बहुत कम हो जाएगी।

आस्था का प्रमुख केंद्र

खाटूश्यामजी के धाम में मात्र राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश से भक्त अपनी मनोकामना पूर्ति व कष्ट दूर करने की गुहार लेकर आते हैं। उपरोक्त परियोजना से बाबा के भक्तों को सुविधा ही नहीं उनकी आध्यात्मिक यात्रा को भी नई ऊंचाई मिलेगी।

खाटूश्याम जी की पहचान होगी वैश्विक

खाटूश्याम जी के अतिरिक्त विस्तार और विकास के लिए बजट आना बाकी है। फिर भी भक्तों के लिए उपरोक्त परियोजना किसी उपहार से कम नहीं है क्योंकि इससे खाटूश्यामजी को विश्व स्तर पर अलग पहचान मिलेगी। आधुनिक सुविधाओं से लैस बाबा का धाम अपनी परंपरा का हर तरफ परचम लहराएगा।

यह भी पढ़ें...Triekadash Yog 2025: दो दिन बाद इन 3 राशियों की होगी चांदी ही चांदी, धन-दौलत की नहीं होगी कमी