Jaipur Infrastructure Project 2027:  जेडीए में महल रोड को टोंक रोड से सीधा कनेक्ट करने के लिए सालिग्रामपुरा फाटक पर आरओबी का काम शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि इस प्रोजेक्ट की घोषणा की 1 साल पहले हुई थी। वहीं टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब मौके पर पाइलिंग शुरू हो गई है।

वहीं जयपुर सवाई माधोपुर रेलवे लाइन पर 24 घंटे में तकरीबन 20 से 25 बार 15 से 20 मिनट के लिए फाटक बंद होता था। उसके चलते वाहनों को तीन से चार किलोमीटर घूम कर जगतपुरा से टोंक रोड आना जाना पड़ता है। वहीं अब आरोपी बनने से टोंक रोड पुरा से जगतपुरा के लिए सीधी कनेक्टिविटी और फाटक से लगने वाले जाम से राहत मिल सकेगी।

यह भी पढ़ें- Hawa Mahal Jaipur: हवा महल के आसपास इलाकों में 16 भवनों पर कार्रवाई, अगले 24 घंटे के भीतर जमा करने होंगे दस्वावेज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां से हर रोज 35 से 40000 गाड़ियां निकलती हैं। जेडीए ने अगस्त 2027 तक प्रोजेक्ट पूरा करने की डेडलाइन रखी है। आपको बताते चलें कि यह प्रोजेक्ट 17.20 मीटर चौड़ा, 700 मीटर लंबा, 7.5 और 3.75 मीटर सर्विस रोड और 1 मीटर का फुटपाथ होगा। इस प्रोजेक्ट को पूरा होने के बाद टोंक रोड से महल रोड कनेक्ट होगा। वहीं जुलाई 2027 तक ये प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा और इस प्रोजेक्ट को कंप्लीट होने में तकरीबन 77.92 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा।