Railway Update: त्योहार सीजन में यात्रियों की बढ़ती सुविधा का ख्याल करते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा एक नई स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। 26 अक्टूबर को सोगरिया (कोटा) से हिसार के बीच स्पेशल ट्रेन का शुरू होगी। वहीं यह ट्रेन सीकर के रास्ते होकर गुजरेगी और सीकर स्टेशन पर 5 मिनट के लिए रुकेगी।
जानें किस समय चलेगी ट्रेन
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, गाड़ी संख्या 04736 सोगरिया-हिसार स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर की रात 10:10 बजे सोगरिया स्टेशन से रवाना होगी, जो कि अगले दिन सुबह 4:52 बजे सीकर स्टेशन पहुंचेगी। आपको बता दें कि यह ट्रेन यहां पांच मिनट का ठहराव लेगी। ट्रेन सुबह 4:57 बजे रवाना होगी और सुबह 11:05 बजे हिसार स्टेशन पहुंचेगी।
इस स्पेशल ट्रेन से यात्रियों को मिलेगी राहत
ऐसे में इस स्पेशल ट्रेन से उन लोगों को राहत मिलेगी जो कोटा, जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू और हरियाणा के शहरों के बीच यात्रा करते हैं। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस ट्रेन में एक थर्ड एसी, पांच सेकंड स्लीपर, आठ जनरल कोच और दो गार्ड डिब्बे सहित कुल 16 डिब्बे लगाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Tourism: जयपुर में स्थित है अनोखा हाथी गांव, जहां सिर्फ हाथियों का होता है बसेरा, लेकिन जीवनसाथी की तलाश
ऐसे में रेलवे प्रशासन का कहना है कि यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन को फेस्टिवल सीजन के दौरान अस्थायी रूप से चलाया जा रहा है, ताकि दीवाली और छठ पर्व के अवसर पर बढ़ी यात्रा मांग को पूरा किया जा सके। ऐसे में यात्रियों को सलाह है कि वे अग्रिम टिकट बुकिंग कर इस सेवा का लाभ उठाएं।