Jaipur Road Accident: ट्रैफिक नियमों की अनदेखी और तेज रफ्तार एक मासूम की जान पर भारी पड़ गई। आरटीओ चौराहे पर एक ऑटो चालक ने लाल बत्ती तोड़कर तेज गति में ऑटो दौड़ा दिया। हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। आपको बता दें मानसरोवर के अग्रवाल फार्म निवासी राहुल महावर अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ ऑटो से ससुराल जवाहर नगर जा रहे थे। जहां रास्ते में ऑटो ड्राइवर ने रेड लाइट तोड़कर तेज रफ्तार में ऑटो को अचानक घुमा दिया। जिससे ऑटो असंतुलित हो गया और उसमें सवार राहुल की 4 साल की बेटी वियांशी एकदम सड़क पर गिर गई। इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार में कार आ रही थी, जिसकी चपेट में वियांशी आ गई।
ऑटो के खिलाफ मामला दर्ज
वहीं गंभीर हालत में बच्ची को एसएमएस अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने राहुल महावर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस सीसीटीवी के फुटेज कंगाल रही है। वहीं जांच के दौरान सामने आया है कि हादसा ऑटो ड्राइवर की लापरवाही के चलते हुआ है। इसके साथी पुलिस ने बताया कि जांच के बाद ऑटो ड्राइवर की खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वियांशी का 9 फरवरी को जन्मदिन
अगर यातायात नियमों का पालन न किया जाए तो यह केवल ड्राइवर के लिए नहीं बल्कि यात्रियों के लिए भी घातक होता है। मिली जानकारी के मुताबिक वियांशी का 9 फरवरी को जन्मदिन है। बच्ची की मृत्यु के बाद से ही पूरा घर सदमे में है। जहां मां के आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं, वही दादा-दादी के दिल को गहरा सदमा पहुंचा है। ऐसे में परिजनों का कहना है कि अगर ऑटो ड्राइवर नियमों का पालन करता और लाल बत्ती पर रुक जाता तो यह हादसा नहीं होता।