Rajasthan Power Cut: बिजली लाइनों के रखरखाव कार्य की चलते आज शहर के अलग-अलग इलाकों में तीन से चार घंटे के लिए बिजली नहीं आएगी। बिजली का कार्य संभाल रही कंपनी KEDL की ओर से मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा है। ऐसे में लोग समय के मुताबिक अपना काम निपटा लें। आईए जानते हैं किन इलाकों में किस समय बिजली गुल होगी। 

सुबह 10:30 से दोपहर 2:30 तक 
विज्ञान नगर सेक्टर 2,3 और 4 माहेश्वरी समाज और ESI अस्पताल के आसपास के इलाके, छतरपुरा, संजय गांधी नगर सुधा अस्पताल, बीएसएनएल कार्यालय, ओट्स होटल, पुराना राजीव गांधी नगर, बघेरवाल मल्टी के पीछे प्लॉट नंबर 300 से 394 तक के इलाकों।

दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 तक 
तलवंडी सेक्टर ए बी और सी आंशिक एसएफएस के इलाके 

दोपहर 3:00 से शाम बजे 5:00 बजे तक
गोरधनपुरा, जसवंत बिहार, नांता फॉर्म का पिछला भाग उत्कृष्टता केंद्र

सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 तक 
कुंदकुंद कॉलोनी 

यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime Rate : राजस्थान में क्राइम पर लगी लगाम, पिछले 2 साल से कम हो रहे क्राइम, विभाग ने जारी की रिपोर्ट

सुबह 11:00 से दोपहर 2:00 तक 
हनुमान मंदिर कच्ची बस्ती श्रीनाथपुरम सी कच्ची बस्ती श्रीनाथपुरम