Economic Growth: राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश के समग्र औद्योगिक और ऊर्जा विकास को नई गति के लिए काफी मशक्कत कर रही है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के औद्योगिक नक्शे पर एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। भीलवाड़ा जिले की माण्डल तहसील के ग्राम धुवाला में नवीन औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

82.60 हैक्टेयर भूमि आवंटित करने की स्वीकृति दी

मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम लिमिटेड (रीको) को इस परियोजना के लिए 82.60 हैक्टेयर भूमि आवंटित करने की स्वीकृति दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह भूमि राजस्थान औद्योगिक क्षेत्र आवंटन नियम, 1959 के नियम 11ए के तहत गैर प्रदूषणकारी औद्योगिक इकाइयों की स्थापना की शर्त पर दी गई है।

ऐसे में राज्य सरकार का यह निर्णय न केवल प्रदेश के औद्योगिक ढांचे को मजबूती देगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर निवेश और रोजगार के अवसर मिलेंगे। इससे छोटे और मंझोले उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा, जिससे ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रों के युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। राज्य सरकार लागातार औद्योगिक विकास के माध्यम से प्रदेश को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की कोशिश कर रही है।