Saras Dairy President Jailed: सरस राजस्थान का सबसे भरोसेमंद ब्रांड में से एक है, यहां के लोग सरस कंपनी के ही दूध, दही, बटर, पनीर और भी कई सारी सामान खरीदते हैं, लेकिन सरस के एक डेयरी से मिलावट का मामला सामने आया है। इसका खुलासा होते ही सरस कंपनी के एक डेयरी अध्यक्ष को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया है। इस डेयरी में सरस दूध में जबरदस्त तरीके से मिलावट की जा रही है, ताकि ज्यादा मुनाफा कमाया जा सके। लेकिन जब संबंधित विभाग ने सरस कंपनी के दूध की जांच की, तो सामने आया कि इसमें काफी मिलावट हो रही है।
खाद्य विभाग ने की सैंपल की जांच
सरस टोंड दूध में मिलावट पर टोंक की सीजेएम कोर्ट ने दूध विक्रेता बालकिशन साहू डेरी के तत्कालीन प्रबंधक एलके जैन, वीपी सिंह और डेयरी चेयरमैन गोपाल चौधरी को एक साल की कैद के साथ 5 हजार रुपये की जुर्माने की सजा सुनाई गई। गौरतलब है कि खाद्य विभाग ने मैसर्स बालकिशन साहू से सरस दूध का सैंपल जांच करने के लिए लिया था, सैंपल की अजमेर और सेंट्रल फूड लैबोरेट्री पुणे में जांच कराई गई।
हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क
तभी सामने आया कि दूध में मिलावट पाई गई है, कोर्ट ने कहा कि दूध में मिलावट होने से आमजन के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। इसी कारण से खाद्य पदार्थों में मिलावट को राष्ट्र विरोधी कृत्य बताते हुए अध्यक्ष समेत अन्य जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया है। अगर आप भी मिलावट वाले दूध से परेशान हो गए हैं, अगर आपको भी कहीं मिलावट वाला दूध मिल रहा है, तो आप इसके खिलाफ केंद्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबर 1800 112100 और 181 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
इस ऐप पर भी दे सकते हैं शिकायत
इसके अलावा आप एफएसएसएआई के मोबाइल ऐप फूड कनेक्ट पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं और अगर आपको शिकायत करने में किसी भी प्रकार का डर है, तो इसके लिए आप बिल्कुल निश्चिंत रहिए, क्योंकि आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। मिलावट वाले दूध से लोग बीमार पड़ रहे हैं, लोगों के स्वास्थ्य पर बहुत बड़ा असर पड़ रहा है। इससे कई बीमारियों का जन्म हो रहा है, इसलिए इसे रोकने के लिए सहयोगी जरूर बने और जहां भी मिलावटी सामान आपको मिले आप उसकी शिकायत अवश्य करें।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Weather Update: 27 सितंबर के बाद बंगाल की खाड़ी से नया सिस्टम देगा बारिश