Rajasthan Politics: अंता विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक प्रमोद जैन भाया ने सरकार के खिलाफ आमरण अनशन करने की चेतावनी दे दी है। बता दें कि हाल ही में अंत में हुए उपचुनाव में प्रमोद जैन भैया को जीत मिली थी और अब उन्होंने सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठने की चेतावनी दे दी है। उन्होंने ऐसा क्यों कहा चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।
15 दिसंबर तक का दिया अल्टीमेटम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भैया ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बारां जिले के किसानों के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। किसानों को अपने खेत में फसल उपजाने के लिए खाद देने की बजाय लाठियां दे रही है और यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इसी को लेकर भाया ने आज यानी बुधवार को सीएफसीएल गड़ेपन पर जबरदस्त तरीके से प्रदर्शन किया और मीडिया से बातचीत में कहा यदि 15 दिसंबर तक किसानों को पर्याप्त खाद उपलब्ध नहीं कराया जाता है, तो सरकार के खिलाफ आमरण पर बैठेंगे।
कांग्रेस के ये नेता रहे मौजूद
भैया ने आगे कहा कि सीएफसीएल गड़ेपन से निकलने वाली यूरिया का पहला अधिकार हाडोती के किसानों का होना चाहिए, लेकिन किसानों को लंबी कतारों में खड़ा कर दिया गया है और इसके पीछे राजस्थान सरकार है। इस धरने में पूर्व विधायक पानाचंद मेघवाल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामचरण मीणा, धर्मराज मेहरा सहित राजस्थान कांग्रेस के कई अन्य नेता भी मौजूद रहे।
सरकार के खिलाफ होगा बड़ा आंदोलन
इन नेताओं ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि रबि सीजन को ध्यान में रखते हुए यूरिया की समुचित और नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि किसानों को अपनी फसल के लिए पर्याप्त मात्रा में यह उपलब्ध मिल सके। कांग्रेस नेताओं ने आगे कहा कि यदि इस स्थिति में सुधार नहीं होती है और किसानों को खाद नहीं मिलता है, तो सरकार के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जाएगा।