Power Cut: जोधपुर शहर के कई इलाकों में 29 जनवरी को बिजली विभाग द्वारा रख-रखाव कार्य के चलते कुछ समय के लिए बिजली बत्ती गुल रहेगी। बिजली विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, निर्धारित समयावधि में संबंधित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी। ऐसे में लोगों को सलाह है कि वे समय के हिसाब से अपने जरूरी काम कर लें, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। आइए जानते हैं किन इलाकों में किस समय तक बिजली कटौती होगी।

सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक 

इंजीनियरिंग कॉलेज, सेनापति भवन, पंचवटी कॉलोनी, राजपूताना पंप, हाईकोर्ट कॉलोनी, क्लेक्टर एवं डीआईजी बंगला क्षेत्र, सिविल लाइंस एरिया, महावीर कॉलोनी, भास्कर चौराहा, धोकल सिंह बिल्डिंग, सुभाष चौक, नई लोको, रातानाडा सब्जी मंडी, वेटनरी अस्पताल, अभयगढ़, सेंट्रल स्कूल, एयरपोर्ट मेन गेट, चंद्राइन होटल, पॉलिटेक्निक कॉलेज व छात्रावास, होटल अशोक, इंद्रा कॉलोनी, नेहरू कॉलोनी, कृष्णा नगर, गणेशपुरा, एलआईसी ऑफिस, पटेल नगर ईस्ट व वेस्ट सहित 33/11 केवी इंजीनियरिंग कॉलेज से संबंधित संपूर्ण क्षेत्र

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: राजस्थान में पटवारी नहीं करेंगे जमीन का काम, मोबाईल से होगा नामांतरण से जमाबंदी का काम

असुविधा से बचने के लिए सहयोग करें

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिजली विभाग का कहना है जरूरी रख-रखाव कार्य पूरा होते ही विद्युत आपूर्ति को पुनः बहाल कर दिया जाएगा। ऐसे में लोगों को सलाह है कि बिजली कटौती के दौरान आवश्यक कार्य पहले से निपटा लें और असुविधा से बचने के लिए सहयोग करें।