PM Modi Rajasthan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान दौरे पर हैं, पीएम मोदी राजस्थान के बांसवाड़ा में आज यानी गुरुवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर लोगों को 1.28 लाख करोड़ की सौगात देने वाले हैं। इनमें से 42 करोड़ रुपए माही बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा संयंत्र के लिए है, जबकि राजस्थान सरकार की ओर से कराए गए 33 करोड़ रुपए के 48 विकास कार्यों का भी लोकार्पण करेंगे।

15 हजार छात्रों को बांटेंगे नियुक्ति पत्र

इसके अलावा पीएम मोदी 15,000 छात्रों को सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र भी बांटने वाले हैं, जिसमें 5,778 पशु परी चरण, 1800 कनिष्ठ अनुदेशकों, 4197 कनिष्ठ सहायकों, 1464 कनिष्ठ अभियंताओं, तृतीय श्रेणी लेवल के दो के 12 अध्यापकों के अलावा कई अन्य पद भी शामिल है, जिसे आज पीएम मोदी नियुक्ति पत्र प्रदान करने वाले हैं। कार्यक्रम के अंत में पीएम मोदी पीएम कुसुम योजना के लाभार्थियों से भी मुलाकात करेंगे, इस सभा में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ-साथ राजस्थान के कई अन्य कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

3 वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी

पीएम मोदी आज राजस्थान से चलने वाली तीन वंदे भारत ट्रेनों को भी वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाने वाले हैं, जिनमें पहली ट्रेन जो बीकानेर से दिल्ली कैंट तक के लिए चलेगी। दूसरी वंदे भारत ट्रेन जोधपुर से दिल्ली कैंट तक के लिए चलेगी और तीसरी वंदे भारत ट्रेन उदयपुर सिटी से चंडीगढ़ के लिए चलेगी।‌

आज पीएम मोदी जिन परमाणु ऊर्जा संयंत्र के लिए आधारशिला रखने वाले हैं, उससे 2030 तक 2800 मेगावाट बिजली उत्पन्न किया जा सकेगा। यह संयंत्र बांसवाड़ा के 603 हेक्टेयर जमीन पर बनाया जा रहा है। चुकी पीएम मोदी यहां आने वाले हैं, इसको लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री ने खुद तैयारी का जायजा लिया है।

ये भी पढ़ें:- सरस दूध में हो रही मिलावट: डेयरी अध्यक्ष को हुई जेल, खाद्ध विभाग का बड़ा एक्शन