Petrol Attack Case: राजस्थान में जयपुर केजयपुर के पास मौखमपुरा क्षेत्र के बाड़ोलाव गांव में पेटोल डाल कर जलाने का मामला सामने आया है। जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। आधी रात को एक युवक और युवति पर पेट्रोल डालकर जला दिया गया जिसमें पीड़ित महिला 30% तक जल गई और युवक 75% तक झुलस चुका है। वहीं दोनों का सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज चल रहा है और दोनों ही जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। वहीं लगातार खबरे आ रही हैं कि विधवा सोनी गुर्जर अपने प्रेमी कैलाश गुर्जर के बीच में प्रेम प्रसंग के चलते महिला के घर वालों ने ही दोनों पर पेट्रोल डालकर के आग के हवाले कर दिया।

पुरानी रंजिश के चलते दिया वारदात को अंजाम

ऐसे में राजस्थान वन की रिपोर्टर पीड़ित कैलाश के घर पहुंची जहां जाकर मामले की सच्चाई का पता चला। राजस्थान वन की रिपोर्टर ने जब कैलाश की भाभी से बात की तो पता चला कि वे उस महिला को जानती भी नहीं। कैलाश के पूरे परिवार का कोई भी शख्स उस युवती को नहीं जानता। कैलाश हर रोज की तरह उस रात भी खेत में सोने के लिए गया था। वहीं कैलाश की भाभी ने बताया को दो साल पहले आरोपी के परिवार वाले उनकी बेटी को ले गए थे। जिससे कभी उनको मिलने भी नहीं दिया। जिसे पेम पसंग का नाम दिया जा रहा है। असल में वो पुरानी रंजिश बताई जा रही है। वहीं गांव वालों का कहना है कि यह पहले से प्लानिंग के तहत किया गया है।

पुलिस मामले की कार्रवाई कर रही है

आपको पता दें कि कैलाश शादीशुदा है और वे दो बच्चों का पिता है। कैलाश के भाई का पांच महिने पहले देहांत हुआ है। जिसके बाद उनके बच्चों की जिम्मेदारी भी कैलाश पर ही है। पीड़ित महिला और युवक ने अस्पताल में बयानों में जेठ गणेश और चाचा ससुर बिरदीचंद का नाम लिया है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की कार्रवाई कर रही है।