Urban Service Camp 2025 : राजस्थान सरकार द्वारा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अभियानों के माध्यम जिनका नियमन करना है। गांव एवं शहरों में कहीं ऐसी जमीन है जो सरकारी है या उन जमीनों पर लोग रहने लग गए है, उनको नियमन के तहत पट्टे जारी करने हैं। इसके साथ ही नगर निगम भरतपुर में अवैध या अनियमित कॉलोनी को नियमित कर रही है। वहीं भाजपा नेता यश अग्रवाल ने बताया कि नगरनिगम द्वारा गोकुल नगर कच्ची बस्ती में 300 पट्टों का वितरण होना है और यहां कैंप का भी शुभारंभ होगा। वहीं सरकार अपने स्तर पर काम कर रही है और जो पट्टों की आवेदन राशि है उसका यश अग्रवाल वहन करेंगे।
यश अग्रवाल ने शुरू की पट्टा वितरण मुहिम, संघर्ष कर रहे परिवारों को मिलेगा हक
भाजपा नेता यश अग्रवाल ने बताया कि जो लोग यहां पिछले कई वर्षों से संघर्ष की बीच जी रहे है। यहां के जो परिवार हैं उनको वह सुविधा नहीं मिल पा रही थी जो इन्हें मिलनी चाहिए। जिसके ये हकदार है। हम सब भारत के वासी हैं और भारत में कोई भी कहीं भी स्थान ग्रहण करके रहता है तो उसे उसका हक मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी जी का जो सपना है हर किसी को सही वक्त में भोजन मिले हर किसी को पक्का मकान मिले इसी को आगे बढ़ते हुए राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी द्वारा उनके माध्यम से पट्टा वितरण करने किए मुहीम चालू की गई है।
दीनदयाल योजना के 20 साल बाद पट्टे अब वितरित
दीनदयाल योजना के माध्यम से 17 पट्टे इनको आज से 20 साल पहले ही मिल चुके हैं और बाकी के जो बचे हुए लोग थे उनके इन्होंने किस्तों में पैसे जमा कर रखे लेकिन अभी तक इतनी बार सरकारी आई और गई उनमें कोई कार्रवाई नहीं हुई। वह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के माध्यम से वितरण का किया जाना है जिसमें हमारी भी नगर निगम साहब से बात हुई तो उन्होंने कहा कि इस तरीके की कॉलोनियों पर हम अपनी प्राथमिकता रखते हुए उनका पट्टा वितरित करेंगे। कॉलोनी वासी इतने समर्थ नहीं है कि वह पट्टा वितरण का खर्चा उठा सकें। इसलिए भाजपा नेता या अग्रवाल आगे आए और उनके पट्टे के लिए इनका खर्च वहन करेंगे।
यह भी पढ़ें...Rajasthan GST Bachat Utsav: राजस्थान में 22 से 29 सितंबर तक मनाया जाएगा जीएसटी बचत उत्सव, आमजन को बड़ी राहत