Jaipur Discom: पिंक सिटी जयपुर में लगातार बढ़ रही बिजली चोरी की घटनाओं को देखते हुए सरकार की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है। बिजली विभाग की ओर से अब ड्रोन की मदद से बिजली चोरी करने वालों पर निगरानी रखी जाएगी। यह अभियान धौलपुर व करौली जिलों से शुरू किया जाएगा। विभाग ने साफ किया है कि यदि कोई चोरी करता हुआ पाया जाता है तो उसको लाखों का जुर्माना भरना होगा।
यह भी पढ़े:- Rajasthan Govt: राइजिंग राजस्थान समिट से भजनलाल की बड़ी सौगात, एमओयू ग्राउंड ब्रेकिंग से युवाओं को मिलेगा रोजगार
ड्रोन से रखी जाएगी नजर
दरअसल, शहर में ड्रोन की मदद से छतों से जंपर डालकर हो रही बिजली चोरी की घटनाएं दर्ज की गई थी। जिसके बाद विभाग ने ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए अभियान की शुरूआत की है। पिछले दिनों कई उपभोक्ताओं पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया गया था।
जब डिस्कॉम की टीमें आशंका वाले घरों में जांच करने पहुंची तब उन्हें अंदर आने की अनुमति नहीं दी गई। विरोध के कारण छत पर चेक करना संभव नहीं हो पाया। ऐसे में डिस्कॉम सीएमडी आरती डोगरा ने ऐसे लोगों को पकड़ने के लिए ड्रोन कैमरों से नजर रखने को कहा है। इस अभियान को ‘ऑपरेशन एसी’ का नाम दिया गया है।
इन जिलों में हुई कार्रवाई
विभाग द्वारा धौलपुर जिले के बाड़ी सब डिवीजन में बिजली की चोरी पकड़ी गई थी। इससे एसी जैसे अन्य भारी उपकरण का उपयोग किया जा रहा था, लेकिन खपत दिखाई नहीं दे रही थी। ऐसे घरों से लगभग ढाई लाख का जुर्माना लगाया गया। वहीं मनिया व राजाखेड़ा कस्बों में भी ड्रोन से नजर रखी जा रही है। इसके अलावा करौली में भी लोगों ने बिजली पोलों पर अनधिकृत पैरेलल सर्विस लाइन लगाई हुई थी, यहां लोगों से लगभग नौ लाख का जुर्माना लगाया गया।
चोरी पकड़े जाने पर होगी सख्त कार्रवाई
ड्रोन की मदद से चोरी करने वालों पर सीधे निगरानी रखी जा रही है, जिससे उनकी सटीक लोकेशन का भी पता लगाया जा सकता है। कई उपभोक्ता जांच करने पहुंची टीम को घर में अंदर ही नहीं आने देते हैं, इसी कारण से ड्रोन की मदद ली जा रही है। विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार यदि कोई बिजली की चोरी करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।