Netflix Series: नेटफ्लिक्स इंडिया की सीरीज द रॉयल्स दर्शकों के बीच काफी प्रचलित हो रही है। इस रोमांटिक कॉमेडी सीरीज ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस सीरीज में दिखाए गए उन राजसी महल और किलों के बारे में जिन्हें आप सिर्फ देख ही नहीं सकते बल्कि वास्तव में उनमें रह भी सकते हैं। तो आईए जानते हैं।
मुंडोता किला और महल
मुंडोता किला और महल अरावली पहाड़ियों के बीच बसा है। यह जयपुर से कुछ ही दूरी पर स्थित है। इसका निर्माण चौदहवीं सदी में करवाया गया था। यह अपने धूप से सराबोर आंगन और विंटेज भव्यता की वजह से मशहूर है। यहां एक रात रुकने की कीमत ₹20000+टैक्स है।
सामोद पैलेस
यह पैलेस 475 साल पुराना है। यहां आपको जटिल रूप से हाथ से पेट की गई भित्ति चित्र, दर्पण जड़ित हॉल और सीढ़ीदार उद्यान देखने को मिलेंगे। यह पैलेस राजपूत और मुगल वास्तुकला का एक शानदार नमूना है। यहां आपको मोमबत्ती से जगमगाते हुए आंगन और बगीचे की छतें देखने को मिलेगी। यहां एक रात रुकने का किराया ₹15000+ टैक्स है।
शिव विलास रिजॉर्ट,जयपुर
यह रिजॉर्ट आमेर किले से कुछ ही मिनट की दूरी पर स्थित है। यह एक आधुनिक महल है जो राजपुताना राजघराने के सुनहरे दिनों को फिर से जीवंत करता है। रिजॉर्ट के 32 एकड़ के परिसर में आपको भव्य सफेद गुंबद, फव्वारे और महल में सुइट देखने को मिलेंगे। यहां एक रात रुकने का किराया ₹12500+ टैक्स है।
अलीला किला, बिशनगढ़
यह किला ग्रेनाइट की पहाड़ी के ऊपर स्थित है। यह एक 235 साल पुराना योद्धा किला है जिसे अब एक बुटीक लग्जरी होटल के रूप में बदल दिया गया है। इस किले हर सुइट में आपको शिल्प कौशल का शानदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा। यहां आपको खूबसूरत मिरर वर्क भी देखने को मिलेगा। यहां एक रात रुकने का किराया ₹20000+टैक्स है।
इसे भी पढ़े:- राजस्थान सरकार देगी बेटियों को 11 से 51 हजार तक का वजीफा, 30 मई तक होंगे आवेदन, जानें आवेदन की प्रक्रिया