Rajasthan News: राजस्थान सरकार किसानों के लिए मंडियों की सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस कड़ी में अकलेरा और श्रीगंगानगर मंडी में विकास कार्यों के लिए 2 करोड़ 28 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। सरकार का उद्देश्य कृषि क्षेत्र में आधुनिक सुविधाओं का विस्तार कर किसानों को सीधे लाभ पहुंचाना है।
मण्डी समितियों में कृषक सुविधाओं का होगा विस्तार
आपको बता दें कि मौजूदा राज्य सरकार के उठाए गए इस कदम से कृषि क्षेत्र में सुविधाओं और सेवाओं का विस्तार होगा। राज्य सरकार लगातार किसानों के कल्याण के लिए कदम उठा रही है। इस विकास कार्य के आगे बढ़ाने के लिए भजनलाल सरकार के द्वारा अकलेरा और श्रीगंगानगर मंडी में विकास कार्यों के लिए 2 करोड़ 28 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
झालावाड़ की अकलेरा मंडी में बनेंगे ई-नाम हॉल और नया कार्यालय भवन
झालावाड़ जिले के अकलेरा में ई नाम कार्यालय बनाने शाहिद नवीन निर्माण कार्यों के लिए एक करोड़ 78 लाख रूपये से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है। वही श्रीनगर कृषि उपज मंडी के लिए फल-सब्जी व वन उपज मंडी यार्ड में विद्युत कार्यों के लिए भी लगभग 50 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। राजस्थान के कृषि उपज मंडी अधिनियम 1961 के तहत टोंक जिले में कृषि उपज मंडी टोडारायसिंह के प्रथम बोर्ड के गठन का अनुमोदन भी किया गया है।
यह भी पढ़ें...Rajasthan Scooty Scheme : हर साल अब 3 गुना छात्राओं को मिलेगी स्कूटी, भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला