Rajasthan Nuclear Power Project: भारत के ऊर्जा बुनियादी ढांचे को एक बड़ा बढ़ावा मिलने जा रहा है। दरअसल भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड माही परमाणु ऊर्जा परियोजना पर काम शुरू करने के लिए तैयार हो चुका है। इसके बाद 2800 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा। एनपीसीआईएल के परियोजना निदेशक संदीप दास ने इस बात की घोषणा की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 से 25 सितंबर के बीच बांसवाड़ा जिले के नापला में इस परियोजना की आधारशिला रखेंगे।

माही परमाणु ऊर्जा परियोजना 

यह परियोजना चार इकाइयों से बनी हुई है। इसमें से प्रत्येक 700 मेगावाट बिजली का उत्पादन करेगी। यह भारत की स्वच्छ ऊर्जा महत्वाकांक्षाओं में काफी महत्वपूर्ण योगदान देगी। इसकी पहली इकाई 2032 तक उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य है। इसके बाद इसकी दूसरी इकाई 6 महीने बाद , तीसरी इकाई 11 महीने बाद और अंत में चौथी इकाई चालू हो जाएगी। 

आपको बता दें कि यह परियोजना रावतभाटा परमाणु ऊर्जा संयंत्र के बाद राजस्थान का दूसरा परमाणु ऊर्जा उद्यम है। फिलहाल रावतभाटा परमाणु ऊर्जा संयंत्र में छाया संचालित की जा रही हैं। एक 200 मेगावाट की, चार 220 मेगावाट की और 6 इकाइयां 700 मेगा वाट की है। आपको बता दें कि 700 मेगावाट की सातवीं इकाई इस साल के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है। जैसे ही पूरी तरह से सभी इकाइयां चालू हो जाते हैं तो राजस्थान में कुल परमाणु ऊर्जा उत्पादन क्षमता 5900 मेगावाट तक पहुंच जाएगी। 

व्यापक रोजगार और निवेश 

माही परमाणु ऊर्जा परियोजना 623 हेक्टेयर में फैली हुई है। इसके साथ 5000 लोगों के लिए रोजगार सृजित होने और स्थानीय आर्थिक विकास को गति मिलने की उम्मीद है। आपको बता दें कि इस परियोजना की कुल अनुमानित लागत 50 हजार करोड़ रुपए है।

यह भी पढ़ें-Ayurveda Medical Assoc: आयुर्वेद चिकित्सकों को मिली बड़ी राहत, हाई कोर्ट ने ऐप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने पर लगाई रोक