Travel News Rajasthan: जैसलमेर से राजधानी दिल्ली के लिए सीधी रेल सेवा को और बेहतर बनाते हुए भारतीय रेलवे ने नई एक्सप्रेस ट्रेन ‘स्वर्णनगरी एक्सप्रेस’ की शुरुआत की है। ट्रेन संख्या 04805 का संचालन शनिवार सुबह 11:20 बजे जैसलमेर रेलवे स्टेशन से किया गया। निर्धारित समय से लगभग 45 मिनट देरी से शुरू हुई इस ट्रेन को केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और पर्यटन मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जैसलमेर तेजी से पर्यटन हब बनता जा रहा है

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने बताया कि जैसलमेर तेजी से पर्यटन हब बनता जा रहा है और ऐसे में दिल्ली जैसे बड़े शहरों से सीधी कनेक्टिविटी पर्यटन विकास में खास भूमिका निभाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि गांधी कॉलोनी की ओर नया दूसरा गेट बनाया जाएगा, जिससे प्लेटफॉर्म से किले का सीधा दृश्य दिख सके।

‘स्वर्णनगरी एक्सप्रेस’ जैसलमेर और दिल्ली के बीच हर रोज चलेगी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नई ‘स्वर्णनगरी एक्सप्रेस’ जैसलमेर और दिल्ली के बीच हर रोज चलेगी। यह ट्रेन रामदेवरा, पोखरण, फलोदी, ओसियां और जोधपुर सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।

ट्रेन का संचालन रविवार से नियमित रूप से शुरू होगा

दिल्ली से जैसलमेर के लिए इस ट्रेन का संचालन रविवार से नियमित रूप से शुरू होगा। ट्रेन संख्या 12260 दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रतिदिन शाम 19:10 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7:38 बजे जैसलमेर पहुंचेगी। ऐसे में लोग रात में आसानी से सफर कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें-Weather Update : राजस्थान में मौसम विभाग ने जारी किया कोल्ड वेब का अलर्ट, जानें अगले 4 दिसंबर तक कैसा रहेगा मौसम
सुरक्षा की दृष्टि से भारत पाक बॉर्डर पर भी भारतमाला के तर्ज पर रेलवे ट्रैक बिछाया जाएगा। अनूपगढ़ से बीकानेर खाजूवाला. जैसलमेर बाड़मेर से होते हुए भाभर तक रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। वहीं पोकरण स्टेशन पर रेल सुविधाओं के बारे में बताते हुए कहा गया कि रामदेवरा पोकरण वाया भैरव गुफा कैलाश टेकरी नई रेल लाइन का काम पूरा होने पर सभी गाड़ियों का ठहराव इसी स्टेशन पर होगा। वहीं अधिकारियों को इस लाइन का काम युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही रेल मंत्री ने कहा कि करीब 140 करोड़ रुपए की लागत के साथ जैसलमेर रेलवे स्टेशन का पूर्ण निर्माण किया गया है। जिसका काम जल्द ही पूरा होने वाला है।