Jaipur Traffic Advisory: आज विजयादशमी के अवसर पर जयपुर में कई जगह रावण दहन का कार्यक्रम होने वाला है। जयपुर में दशहरा बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है, आज त्यौहार का आखिरी दिन है, जो रावण वध के साथ समाप्त हो जाएगा। इसको लेकर पूरे जयपुर में जोरों-शोरों से तैयारी चल रही है। ऐसे में आपको भी इसको लेकर अपनी तैयारी कर लेनी चाहिए, नहीं तो आप अपने वाहन लेकर जयपुर में निकलेंगे और पता चलेगा वह सड़क बंद हो गया है। 

इन मार्गों से होते हुए सिंधी कैंप पहुंचेगी बसें 

जयपुर ट्रेफिक पुलिस ने दशहरा कार्यक्रम को देखते हुए यातायात व्यवस्था जारी की है। डीसीपी ट्रैफिक सुमित मेहरा ने बताया कि दिल्ली रोड की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें चंदवाजी तीरा से होकर एक्सप्रेस हाईवे, सीकर रोड, चोमू तिराहा, पानीपत कलेक्टर, सर्कल खासा कोठी से होते हुए सिंधी कैंप पहुंचेगी। इसके रूट में बदलाव कर दिया गया है, ताकि इन बसों को शहर के बाहर-बाहर ही सिंधी कैंप तक पहुंचाया जा सके। 

इन मार्गों से जयपुर से बाहर जाएगी बसें 

इसके अलावा आगरा रोड से आने वाली बसें भी रोटरी सर्कल से जवाहर नगर बाईपास, गोपालपुर चौराहा, सहकार मार्च होते हुए सिंधी कैंप आएगी। ये वह बसें हैं, जो कि बाहर से सिंधी कैंप आने वाली है। वहीं जो बसें सिंधी कैंप से बाहर जाने वाली है, उसके लिए भी वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है। यातायात पुलिस ने बताया कि दशहरा दहन स्थलों के आसपास जितने भी मुख्य मार्ग है, उस पर वाहनों की पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी और अगर जरूरत पड़ती है, तो यातायात को डाइवर्ट भी किया जा सकता है।

 हालांकि अति आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों का आवागमन जारी रहेगा। पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि दशहरा के अवसर पर वैकल्पिक मार्गों का ही उपयोग करें और यातायात व्यवस्था बनाए रखें।