Rajasthan Development: राजधानी में बढ़ते ट्रैफिक और हर रोज के जाम से राहत पाने के लिए शहर का कंप्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान तैयार किया गया है। आपको बता दें कि जेडीए, नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने सीएमपी की ड्राफ्ट का प्रजेंटेशन देखने के बाद सुझाव दिए हैं आपको बता दें कि यह प्लान आने वाले 30 सालों की ट्रैफिक जरूरतो, जनसंख्या वृद्धि और सड़क नेटवर्क को ध्यान में रखकर बनाया गया है। वहीं सुझावों को शामिल कर फाइनल रिपोर्ट दिसंबर के अंत तक तैयार करने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भेजी जाएगी। वहीं सरकार की मंजूरी मिलने के बाद इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू होगा।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शहर के पंजीकृत वाहन 35.9 तक पहुंच चुके हैं और चौड़ी सड़कों पर भी जाम लगना आजकल बहुत ही आम बात हो गई है। ऐसे में पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। इसके साथ ही आपको बता दें कि प्रस्तावित योजना में 129.55 किलोमीटर लंबा मेट्रो नेटवर्क शामिल करने की योजना है। वहीं नई मेट्रो लाइनों से शहर के उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम हिस्सों को जोड़ा जाएगा। यह नेटवर्क भविष्य में बढ़ती आबादी और ट्रैफिक को देखते हुए तैयार किया गया है।
245 किमी का बस रूट नेटवर्क प्रस्तावित
शहर में 2055 नई सार्वजनिक बसों को शामिल करते हुए 245 किमी का बस रूट नेटवर्क प्रस्तावित है। इससे उन इलाकों को भी कनेक्टिविटी मिलेगी जहां फिलहाल सार्वजनिक परिवहन सीमित है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Politics: सरकार के खिलाफ आंदोलन पर क्यों उतरे प्रमोद जैन भाया, आमरण अनशन की दी चेतावनी
25 नए फ्लाईओवर बनाने का सुझाव
खास चौराहों और व्यस्त मार्गों पर जाम से राहत के लिए 25 नए फ्लाईओवर बनाने का सुझाव दिया गया है। साथ ही शहर के 10 प्रमुख जंक्शनों का पुनर्गठन, स्मार्ट सिग्नलिंग सिस्टम और ट्रैफिक मैनेजमेंट में बड़े सुधार भी प्रस्तावित किए हैं।