Jaipur Power Cut: जयपुर में रहने वाले जरा सावधान हो जाइए, क्योंकि आज आपके इलाके में भी बत्ती गुल हो सकती है। दरअसल जयपुर के आज 30 इलाकों में मेंटेनेंस कार्य के कारण 4 घंटे तक बिजली कटौती की जाएगी अगर आपका भी इनवर्टर, स्मार्टफोन, लैपटॉप, या कुछ और चार्ज नहीं है, तो आप उसे कृपया करके चार्ज कर लें। क्योंकि 4 घंटे तक आपकी इलाके में भी बिजली की कटौती हो सकती है। बिजली विभाग ने इसकी जानकारी पहले ही दे दी है, चलिए बताते हैं किन इलाकों में होगी बत्ती गुल।

पहली शिफ्ट में इन इलाकों में कटेगी बिजली

बिजली विभाग ने बताया कि आज सुबह 8:00 बजे से शाम के 6:00 बजे तक अलग-अलग शिफ्ट में अलग-अलग इलाकों में 4 घंटे तक बिजली की सप्लाई बाधित रहेगी। सुबह 8:00 बजे से दोपहर के 12:00 बजे तक जिन इलाकों में बिजली कटौती देखने को मिलेगी उसमें सांगानेर में कमला नगर, भारत हॉस्पिटल, वी-मार्ट, कुशालनगर, कृष्णा कॉलोनी, सचिवालय बिहार, कल्याणपुरी, आयकर नगर, माल की ढाणी, रंगों की ढाणी, अध्यक्ष रोड, पीली का खान, जैन नाजिया रोड, दुसाध गार्डन, परदया हॉस्पिटल, जैन बिहार, स्टेडियम एवं आसपास का क्षेत्र शामिल है। 

दूसरी और तीसरी शिफ्ट की देखें लिस्ट

आज सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 के बीच जिन इलाकों में बिजली की कटौती देखने को मिलेगी, उसमें मानसरोवर में अरावली मार्ग, जीएसएस सेक्टर 72, 80, 81, 83, मानसरोवर में ही मानसरोवर प्लाजा, मध्यम मार्ग, वीटी रोड, नीलगिरी मार्ग एवं उसके आसपास का क्षेत्र शामिल है। 

वहीं तीसरी शिफ्ट में जो कि दोपहर 2:00 बजे से शाम के 6:00 तक का होगा। इसमें जिन इलाकों में बिजली की कटौती देखने को मिलेगी, उसमें मानसरोवर में ही बीटी रोड, सेक्टर 69 एवं आसपास का क्षेत्र, प्रताप नगर में एच ब्लॉक और श्योवर गांव शामिल है।