Pakistani SPY Arrested: सीआईडी की टीम ने राजस्थान में बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। सीआईडी इंटेलिजेंस राजस्थान की जयपुर इकाई ने राजधानी में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया, जो कि पाकिस्तान को गोपनीय सूचना भेजा करता था, लेकिन अब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। आरोपी का नाम प्रकाश सिंह है, जो कि 34 साल का है। वह पंजाब के फिरोजपुर का रहने वाला है।
27 नवंबर को मिली थी पुलिस को सूचना
पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान के आतंकी के संपर्क में था और वह गुजरात, पंजाब और राजस्थान से भारतीय सेना को लेकर तमाम गोपनीय सूचना अपने पाकिस्तानी हैंडलर्स को भेजा करता था। इसको लेकर महान निरीक्षक पुलिस इंटेलिजेंस प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि तीन दिन पहले यानी 27 नवंबर को पुलिस को यह सूचना मिली कि जासूस श्रीगंगानगर में देखा गया है। इसके बाद बॉर्डर इंटेलिजेंस टीम ने तुरंत मौके से उसे हिरासत में लिया। प्रारंभिक जांच में जासूस के पास से जो मोबाइल बरामद हुए हैं, उसमें विदेशी और पाकिस्तान व्हाट्सएप नंबर से संपर्क में रहने का कई प्रमाण मिला है।
1923 अधिनियम के तहत केस दर्ज
पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी बादल ऑपरेशन सिंदूर के समय से ही ISI के संपर्क में था और वह सीमावर्ती क्षेत्र को लेकर, स्कूलों, सड़कों, रेलवे लाइनों को भी लेकर अपने पाकिस्तानी हैंडलर्स को जानकारी उपलब्ध करवाता था। इसके बदले जासूस को पैसे मिलते थे। फिलहाल आरोपी को पूछताछ के लिए जयपुर के केंद्रीय पूछताछ केंद्र में लाया गया और उसके खिलाफ अधिनियम 1923 के तहत स्पेशल पुलिस स्टेशन जयपुर पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।