Jaipur Metro Update: जयपुर मेट्रो शहर के परिवहन को और बेहतर बनाने के लिए फेज-2 के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रही है। इस परियोजना के पूरा होने के बाद शहरवासियों को ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत मिलेगी और आवागमन पहले से ज्यादा आसान हो जाएगा। जयपुर मेट्रो का फेस 2 प्रहलादपुर रिंग रोड से विद्याधर नगर के टोडी मोड़ तक 42.8 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगा। इस पेज में 37 स्टेशन होंगे, जो शहर की खास जगह को जोड़ेंगे।

ये स्टेशन होंगे शामिल

इसमें टोंक रोड, विद्याधर नगर, प्रस्तावित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल, एसएमएस अस्पताल, सवाई मानसिंह स्टेडियम और कलेक्ट्रेट जैसी जगह अब मेट्रो से जुड़ जाएंगे। वहीं अगर प्रमुख स्टेशनों की बात करें तो इसमें टोडी मोड़, हरमाड़ा घाटी, हरमाड़ा वीकेआई रोड नंबर 14, वीकेआई रोड नंबर 9, वीकेआई रोड नंबर 5, विद्याधर नगर सेक्टर 2, भवानी निकेतन, अंबाबाड़ी, पानीपेच, कोठी सर्कल और गवर्नमेंट हॉस्पिटल शामिल है।

यह भी पढ़ें- Jaipur News : जयपुर में ट्रैफिक बना सबसे बड़ी परेशानी, ग्लोबल लिस्ट में 30वें पायदान पर

रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे

फेज-2 के तहत मेट्रो को शहर के उन हिस्सों तक ले जाया जाएगा, जहां फिलहाल सार्वजनिक परिवहन की सुविधाएं सीमित हैं। इससे रोजाना ऑफिस जाने वाले लोग, छात्र और व्यापारी तेज, सुरक्षित और सस्ता सफर कर सकेंगे। इसके साथ ही प्रदूषण और सड़क पर वाहनों का दबाव भी कम होगा। ऐसे में माना जा रहा है कि फेज-2 के निर्माण से न केवल यातायात व्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि शहर के समग्र विकास को भी गति मिलेगी। वहीं मेट्रो स्टेशन के आसपास नए व्यावसायिक केंद्र विकसित होने की संभावना है, जिससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।