Jaipur JDA Action: जयपुर में जेडीए का एक्शन लगातार जारी है। आज यानि सोमवार को जयपुर विकास प्राधिकरण ने 60 फीट की रोड पर अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया है। बताते चलें कि यह मामला जयपुर के गोपालपुरा बाईपास का है, दरअसल यहां से महेश नगर की ओर जाने वाली 60 फीट की रोड से कई अतिक्रमण हटाए हैं, जिन्होंने की सड़कों पर ही अपना धंधा शुरू कर दिया था। जेडीए ने यह कार्रवाई नगर निगम और यातायात पुलिस के सहयोग से की है।
50 करोड़ की जमीन पर था लोगों का कब्जा
जेडीए ने इसके अलावा भी दो अवैध कॉलोनी में पीला पंजा चलाया और जितने भी अतिक्रमण थे, सभी को ध्वस्त किया गया। इसके अलावा जगतपुरा, निलय कुंज योजना में जेडीए के अंतर्गत आने वाले करीब 1000 वर्ग मीटर जमीन से अतिक्रमण हटाया गया है। बाजार में इसकी कीमत 50 करोड़ रुपए बताई जा रही है, लेकिन इन जगहों पर लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया था।
100 ठिकानों से हटाया अतिक्रमण
पुलिस उपमहानिरीक्षक राहुल ने इसको लेकर बताया कि जेडीए के द्वारा 60 फीट रोड पर दोनों ओर करीब 2 किलोमीटर क्षेत्र में यह कार्रवाई की। यहां कारण 100 स्थानों से अतिक्रमण हटाए गए हैं। लोगों ने सड़क सीमा क्षेत्र में यहां पक्के चबूतरे, सीढ़ियां और बाउंड्री वाल बना रखे थे, लेकिन सभी को बुलडोजर की मदद से तोड़ दिया गया। कार्रवाई के दौरान भूखंडों की बाउंड्री वॉल भी ध्वस्त की गई है, इसके साथ ही लोगों को यह भी चेतावनी दी कि आगे से ऐसे अतिक्रमण न करें, नहीं तो उनके ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी।