CPR Awareness: जयपुर में देश का पहला निजी सीपीआर प्रशिक्षण केंद्र शुरू किया गया है,जिसका उद्देश्य है ज्यादा से ज्यादा लोगों को हृदय गति रुकने जैसी आपात स्थिति में जीवन बचाने के लिए प्रशिक्षण करना है। आपको बता दें कि केंद्र आम नागरिक को विद्यार्थियों, पुलिस कर्मियों, ड्राइवर, नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ समेत सभी के लिए फ्री प्रशिक्षण उपलब्ध करवाएगा।

स्कूलों और कॉलेज में सीपीआर का कोर्स भी शामिल किया जाए

आपको बता दें कि निजी स्तर पर सी स्कीम में जैन सीपीआर सेंटर का शुभारंभ बीते दिन गुरुवार को जयपुर मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर जगदीश मोदी द्वारा किया गया। वहीं संस्थापक डॉक्टर वी के जैन ठीक ने बताया कि हर साल 16 सितंबर को वर्ल्ड रीस्टार्ट ए हार्ट डे मनाया जाता है। इस मौके पर मीडिया प्रतिनिधित्व और ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को प्रायोगिक परीक्षण दिया गया। वहीं हमारा उद्देश्य है नागरिक और छात्र को बेसिक सीपीआर सीखना है, जिससे लोगों की जान बच सके।इसके साथ ही सरकार से अपील है कि स्कूलों और कॉलेज में सीपीआर का कोर्स भी शामिल किया जाए।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Accident: बालोतरा में ट्रेलर-स्कोर्पियो में हुई टक्कर, 4 दोस्त जिंदा जले... घंटों रहा सड़क जाम

डॉक्टर जैन के मुताबिक हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में सीपीआर की जानकारी नहीं होने से कई लोग अपनी जान गवां बैठे हैं। ऐसे में प्रशिक्षित व्यक्ति समय पर मरीज को सीपीआर देकर बचा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक राष्ट्रीय सीपीआर सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके तहत फ्री सीपीआर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ऐसे में जयपुर में राष्ट्रीय सीपीआर जागरुकता सप्ताह के दौरान खास स्थान पर सीपीआर प्रशिक्षण बूथ स्थापित किए गए हैं।