Jaipur News : जयपुर की सड़कों पर ट्रैफिक अब रोज़ की परेशानी बन चुका है। शहर में कहीं भी निकलना हो, लोग पहले से ज़्यादा समय लेकर घर से निकलने लगे हैं। सुबह ऑफिस जाने की जल्दबाज़ी हो या शाम को घर लौटने की, हर वक्त सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें नजर आती हैं। कई बार तो कुछ किलोमीटर का सफर तय करने में आधा घंटा या उससे भी ज़्यादा समय लग जाता है।

2024 के मुकाबले और बिगड़ी हालात

आपको बता दें कि जयपुर में ट्रैफिक कंजेशन अब 58.7 प्रतिशत तक पहुंच चुका है। जो कि पिछले साल के मुकाबले से ज्यादा रहा। यही कारण है की सबसे ज्यादा ट्रैफिक से जूझने वाले शहरों में जयपुर को शामिल किया गया है। वैश्विक रैंकिंग में जयपुर 30वें स्थान पर है और देशभर में छठा स्थान रहा है।

15 मिनट में सिर्फ 5 किलोमीटर का सफर

सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि ट्रैफिक जाम इतना रहता है कि 15 मिनट में सिर्फ 5.1 किलोमीटर का ही सफर तय किया जा सकता है। यह आंकड़ा पिछले साल से भी कम रहा है। आंकड़ा बताते हैं कि दिन पर दिन जयपुर की सड़क ट्रैफिक जाम से जूझते नजर आ रही है।

साल के 121 घंटे सिर्फ जाम में

जयपुर के लोगों के लिए ट्रैफिक जाम दिन पर दिन मुश्किल बनते जा रहा है। आंकड़े यह बताते हैं कि एक आम व्यक्ति साल भर में कम से कम 121 घंटे सिर्फ जाम में फंसा रहता है। जयपुर कई बड़े शहरों को ट्रैफिक जाम में पछाड़ चुका है। सड़क पर समय की बर्बादी के मामले में यह दिल्ली, बैंकॉक, इस्तांबुल और लॉस एंजलिस जैसी जगहों से भी आगे निकल गया है।

यह भी पढ़ें...Udaipur News: स्काई विले गेम जोन में लगी भीषण आग, 25 लाख से ज्यादा का हुआ नुकसान