Rajasthan Dam: राजस्थान की बनास नदी पर स्थित ईसरदा बांध बनकर तैयार हो गया है। दरअसल, दौसा-सवाई माधोपुर जिलों में पानी की दिक्कतों का समाधान करने के लिए इसका निर्माण किया गया है। इसके लिए सरकार की और से कुल 1036 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इस साल मानसून सीजन में इसे भरा जाएगा।

फर्स्ट फिलिंग शिड्यूल को मिली मंजूरी

प्रदेश सरकार की ओर से बांध को भरने के लिए फर्स्ट फिलिंग शेड्यूल्ड को भी मंजूरी दे दी गई है। फिलहाल बांध से लगभग 4485 क्यूसेक पानी की निकासी हो रही है। जल संसाधन विभाग की जानकारी के मुताबिक जून माह में इस बांध का निर्माण पूरा हुआ है। बांध की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसके चारों चरणों में फर्स्ट फिलिंग शेड्यूल का निर्माण कराया गया है। इसके आखिरी शेड्यूल्ड का कार्य 15 सितंबर तक पूरा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:- Aangawadi Kendra: इस तारीख से शुरू होने जा रहे हैं आंगनबाड़ी केंद्रों पर नए लाभार्थियों के पंजीकरण, जानें पूरी प्रक्रिया

कब तक पूरा होगा कार्य?

जानकारी के मुताबिक दिसंबर माह तक डेम के डाउन स्ट्रीम में लगभग 200 मीटर दूर पंपिंग स्टेशन का भी निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। इस बांध का लाभ दौसा-सवाई माधोपुर के कुल सात शहरों और 1256 गांवों को लाभ मिलेगा। जनवरी से बांध से पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। डेम की पानी भराव क्षमता 256 आरएल मीटर यानी 3.2 टीएमसी है।

इनको सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी

बांध के निर्माण के दौरान बांध सुरक्षा के मुख्य अभियंता योगेश मित्तल, जयपुर संभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता देवी सिंह बेनीवाल और ईसरदा बांध परियोजना के अधिशासी अभियंता विकास गर्ग को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

क्या है फर्स्ट फिलिंग शेड्यूल?

फिलिंग शेड्यूल के मुताबिक 15 से 30 जुलाई के बीच लगभग 249 आरएल मीटर पानी भरा जाएगा। वहीं आगामी 7 से 15 अगस्त तक 250 मीटर, 22 अगस्त से 31 अगस्त तक 252 आरएल मीटर और 7 सितंबर से 15 सितंबर तक 253 आरएल मीटर पानी भरा जाएगा।