Dhirendra Shastri Marriage: युवा कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी खूब सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर हर तरफ इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा शर्मा की चर्चा हो रही है। कल यानी 5 दिसंबर को इंद्रेश उपाध्याय की शादी धूमधाम से हुई। इस शादी में शामिल होने के लिए विख्यात कवि कुमार विश्वास और कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री भी पहुंचे।
इस बीच दोनों एक साथ जब जयपुर एयरपोर्ट से निकले तो मीडिया की भीड़ इकट्ठी हो गई। मीडिया तरह-तरह के सवाल उससे पूछने लगे, लेकिन किस सवाल ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, वह सवाल था कि आखिर धीरेंद्र शास्त्री की शादी कब होगी।
कुमार विश्वास ने धीरेन्द्र की शादी को लेकर क्या कहा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीडिया द्वारा धीरेन्द्र शास्त्री के सवाल के जवाब में कवि कुमार विश्वास ने जो जवाब दिया, उसके बाद से ही इंद्रेश उपाध्याय की शादी के बीच धीरेन्द्र शास्त्री के शादी के चर्चे भी शुरू हो गए और सोशल मीडिया पर हर ओर अब धीरेन्द्र शास्त्री की शादी के चर्चे हो रहे हैं। कुमार विश्वास ने इस सवाल के जवाब में कहा कि अगला नंबर धीरेन्द्र शास्त्री का है है।
इससे भी अधिक दिलचस्प बात यह है कि कुमार विश्वास के साथ ही खड़े धीरेन्द्र शास्त्री ने इस जवाब से मुंह नहीं फेरा बल्कि ठहाका लगाकर हंसने लगे। इससे ऐसा संकेत मिलता दिख रहा है कि धीरेन्द्र शास्त्री भी जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
जया किशोरी और धीरेंद्र शास्त्री को लेकर होती है चर्चा
अक्सर यह सवाल उठते रहता है कि धीरेन्द्र शास्त्री की शादी आखिर कब होगी। बीच में धीरेन्द्र शास्त्री और कथावाचक जया किशोरी को लेकर अफवाह भी फैली थी कि दोनों की जोड़ी बहुत शानदार है। इन दोनों को शादी कर लेनी चाहिए।
इसके अलावा हाल ही में जब धीरेन्द्र शास्त्री की यात्रा में जया किशोरी पहुंची, तब भी दोनों को लेकर चर्चा होने लगी। इन तमाम अफवाहों के बीच कुमार विश्वास के इस जवाब से कि 'अगला नंबर धीरेंद्र शास्त्री का ही है' लोग खूब आनंद उठा रहे हैं।