Rajasthan Heatwaves: राजस्थान में एक बार फिर से गर्मी अपनी चरम सीमा पर है। मौसम विभाग द्वारा तापमान में बढ़ोतरी को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई है। राज्य के पश्चिमी हिस्सों में भयंकर लू चलने का अनुमान लगाया जा रहा है। आपको बता दें कि शनिवार को श्रीगंगानगर का तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।
पश्चिमी राजस्थान में चढ़ा पारा
चूरू, फलौदी और पिलानी जैसे शहरों में गर्मी का भीषण कहर देखने को मिला। यहां पारा 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही रहा। इसी के साथ जयपुर, दौसा और अजमेर में भी तापमान में वृद्धि देखने को मिली। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि वनस्थली, अलवर, कोटा, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर और झुंझुनू जैसे 14 शहरों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा।
पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान को मिलेगी राहत
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान में अगले तीन दिन भीषण गर्मी रहेगी लेकिन पूर्वी और दक्षिणी क्षेत्र में हल्की बारिश और हवाएं चलने की उम्मीद है। कोटा, उदयपुर और जयपुर की तरफ गरज के साथ बादल बरसेंगे। इसी के साथ झुंझुनू, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर को भी राहत मिलेगी।
समय पर आएगा मानसून
इन सभी के बीच अच्छी खबर यह है कि मानसून समय पर ही आएगा। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि 20 से 25 जून के बीच मानसून आ सकता है। इस बीच बढ़ते तापमान के दौरान हम आपको सावधानी बरतने की सलाह देते हैं। कोशिश करें कि दोपहर के वक्त आप घर के अंदर ही रहें और खुद को हाइड्रेटेड रखें ।
यह भी पढ़ें...Indian State: क्षेत्रफल के मामले में जर्मनी को टक्कर देता है भारत का यह राज्य, बन चुकी है पर्यटकों की पसंदीदा जगह