Seelibawdi Power Supply: सीलीबावड़ी क्षेत्र के लिए मंगलवार को बिजली आपूर्ति व्यवस्था में बड़ा बदलाव देखने को मिला। क्षेत्र में नवनिर्मित 33 केवी जीएसएस (ग्रिड सब-स्टेशन) का शुभारंभ किया गया, जिससे 24 से अधिक गांवों के लगभग 1100 उपभोक्ताओं को अब निरंतर और सुचारू बिजली आपूर्ति मिल सकेगी।

जीएसएस पर मौजूद लोगों ने मिठाई बांटी

जीएसएस से बिजली सप्लाई शुरू होने पर जीएसएस पर मौजूद लोगों ने मिठाई बांटी। वहीं ग्रामीणों ने कमल किशोर गुर्जर, समाज सेवी राजेश खोड़ा का स्वागत किया। आपको बता दें कि जीएसएस का शिलान्यास 16 जून 2023 को हुआ था। वहीं लगभग ढाई साल में यह बनकर तैयार हुआ है। वहीं इसके शुरू होने से कई लगभग 1100 उपभोक्ताओं को अब निरंतर और सुचारू बिजली आपूर्ति मिल सकेगी। इसके साथ ही किसानों को सिंचाई के लिए थ्री फेज की बिजली भी मिल सकेगी। परिक्षेत्र के लोगों को अब तक 8 किलोमीटर दूर किशोरी जी एसएससी बिजली सप्लाई मिलती थी, लेकिन लोड ज्यादा होने से अक्सर 11 केवी का तार टूटने और फॉल्ट होने की वजह से कई घंटे तक बिजली की कटौती होती थी।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather: राजस्थान में एक बार फिर मौसम ने बदला मिजाज, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट

पहले फॉल्ट आने पर घंटों इंतजार करना पड़ता था

वहीं केवी बिजली जी वही नए जीएसएस से सीलीबावड़ी, जेतूसर, कुंडलवा, गुर्जरपुरा, गुंबाज ग्रामोड़ी, गुंबाज कल्याण, गुंबाज खोड़ला, गुंबाज रमकोर, गुंबाज सीतू, गुंबाज बाला, गुंबाज मगरा, गुंबाज हिम्मतगढ़, गुंबाज जगावत, गुंबाज सहीला समेत दो दर्जन से अधिक गाँवों को स्थायी व निर्बाध बिजली मिलने लगेगी।स्थानीय किसानों ने बताया कि नई जीएसएस से सिंचाई कार्यों में काफी राहत मिलेगी। पहले फॉल्ट आने पर घंटों इंतजार करना पड़ता था, जिससे खेती-किसानी प्रभावित होती थी।