Fertilizer Black Marketing : जिले में खाद की कालाबाजारी और अवैध भंडारण पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को भुसावर के माईदपुर और निठार में अवैध रूप से डीएपी खाद स्टॉक करने की सूचना मिलने के बाद कृषि विभाग और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। माईदपुर के एक मंदिर में 225 कट्टे डीएपी खाद जब्त किए गए, जिन्हें बाद में बल्लमगढ़ की एक खाद विक्रेता फर्म को सुपुर्द किया गया। वहीं निठार के तीन दुकानों में अवैध स्टॉक मिलने पर उन्हें सील कर दिया गया।
जिला कलेक्टर के निर्देश पर की गई करवाई
आपको बता दें की जिला कलेक्टर और कृषि विभाग के संयुक्त निर्देशन पर यह कार्रवाई की गई। अवैध भंडारण करने वाले कारोबारी के खिलाफ यह कार्यवाही की गई। माईदपुर के एक मंदिर में खाद विक्रेताओं द्वारा डीएपी खाद का अवैध स्टॉक करने की सूचना मिली। डीएपी खाद का भंडारण होने की सूचना पर कृषि विभाग एवं भुसावर प्रशासन पुलिस के साथ मौके पर गया और कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
कार्रवाई की भनक लगते हैं कई दुकानदार फरार
अवैध भंडारण के खिलाफ कार्रवाई की सूचना पर मौके से कई दुकानदार फरार हो गए। भुसावर बार में अवैध भंडारण की सूचना जिला कलेक्टर और कृषि विभाग के अधिकारियों को दी गई थी। मेरी सूचना के आधार पर कृषि विभाग पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
जिले में कई जगह ब्लैक मार्केट से खाद की बिक्री, किसान परेशान
जिले में कई जगह से लगातार इस तरह के कालाबाजारी की घटना सामने आ रही है। किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ब्लैक में खाद 1600 रुपए कट्टे बेचा जा रहा है। घंटों लाइन लगने के बाद भी किसानों के हिस्से में सिर्फ एक ही कटा आ पाता है।
यह भी पढ़ें...सरस दूध में हो रही मिलावटः डेयरी अध्यक्ष को हुई जेल, खाद्ध विभाग का बड़ा एक्शन