Electricity Cut: अजमेर में मेंटेनेंस कार्य के चलते आज कई जगहों पर 6 घंटे तक बिजली नहीं आएगी ऐसे में टाटा पावर ने बिजली शटडाउन का शेड्यूल जारी किया है। ऐसे में लोगों को थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। वहीं लोग समय के मुताबिक अपने कार्य को कर लें ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। आईए जानते हैं कि इलाकों में किस समय तक बिजली नहीं आएगी।
सुबह 9:00 से दोपहर 1:00 तक
सीआरपीएफ कैंप, चामुंडा कॉलोनी, डिफेंस कॉलोनी, चामुंडा चौराहा, जगदंबा कॉलोनी, गणेश मंदिर, ग्रांड जेनिया, झूलेलाल कॉलोनी, फॉय सागर रोड, राज कॉलोनी, काना डी कन्नड़, कोटेश्वर, रुद्र विहार कॉलोनी, अजमेर बाग, एसके पोल्ट्री फार्म, वर्धमान नगर और आसपास के इलाके
सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 तक
रेलवे कॉलोनी, चर्च रोड, गुलाब वाटर पाल, बिचला, किशन बेकरी, देवा पैलेस और आसपास के इलाके
सुबह 9:00 बजे से 1:30 तक
सात नंबर ट्रांसफार्मर, खटिया का कुआं, दोराई एजी, खानपुरा तालाब और आस पासके इलाके
सुबह 9:00 बजे से 9:30 बजे तक
उतरा चौक, एसडीपी फैक्ट्री, बर्फ फैक्ट्री, काजीपुरा, अजय सर और आसपास के इलाके
सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:00 तक
उतरा चौक, काजीपुरा और आसपास के इलाके
दोपहर 3:00 बजे से 3:30 तक
लकी चौराहा, एसडीपी फैक्ट्री, चॉकलेट फैक्ट्री, बर्फ फैक्ट्री, काजीपुरा, उतरा चौक और आसपास के इलाके
यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राज्य में फिर बदला मौसम, दक्षिणी जिलों में बारिश तो उत्तरी हिस्सों में बढ़ी गर्मी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप बिजली से जुड़ी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 1800 1806531 पर कॉल और 74120 12 222 व्हाट्सएप कर सकते हैं। वहीं जल्दी सुविधा पाने के लिए आप व्हाट्सएप नंबर का इस्तेमाल करें।