Deeg News: डीग जिले के कई गांव लगातार हुई बारिश की वजह से बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है और खाने के भी लाले पड़ रहे हैं। हम बात कर रहे है डीग जिले के गांव कासौट सहित दर्जनों ऐसे गांव की जहां पिछले 10 वर्षों से जलभराव हो रहा है। लगभग 5500 बीघा जमीन जल मगन रहती है। जिसके कारण फसल बुवाई नहीं हो पाती है। जैसे-जैसे करके पानी को इधर-उधर निकल जाता है लेकिन उसके बावजूद भी फसल की बुवाई हो जाए तो बारिश के मौसम में दोबारा से पानी भर जाता है। वहीं किसानों ने इस वर्ष भी हजारों रुपए की लागत लगाकर धान की फसल की बुवाई की। लेकिन लगातार हो रही बारिश ने फसल को डुबो दिया जिससे फसल नहीं हो पाई।
फीडर ऊंचाई खेतों से अधिक
ग्रामीणों ने बताया कि रसूखदारो से कर्जा लेकर फसल की बुवाई की लेकिन हर वर्ष फसल नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों ने भरतपुर फीडर ऊंचाई खेतों से अधिक होना बताया जिससे भरतपुर फीडर का पानी खेतों में बह जाता है और जल भराव हो जाता है। वहीं कुछ दिनों पहले स्थानीय विधायक डॉक्टर शैलेश दिगंबर सिंह जब क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनके सामने भी अपनी समस्याएं रखी।
गांव से पलायन
जिस पर विधायक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया की बारिश के मौसम के बाद आपकी समस्या को गंभीरता से लिया जाएगा और समाधान की कोशिश की जाएगी। ग्रामीणों ने बताया कि दर्जनों गांव ऐसे ही जहां जल भराव रहता है। लोग गांव से पलायन कर रहे हैं। कुछ लोग मेहनत मजदूरी करके अपना परिवार चला रहे हैं। किसान अन्नदाता है लेकिन जब अन्न हीं पैदा नहीं होगा तो फिर वह क्या करेगा। यही कारण है कि आए दिन किसान आत्महत्या करते हैं।
यह भी पढ़ें- Deeg News: कासौट गांव में जल भराव की वजह से आवागमन हो रहा प्रभावित, आए दिन घायल हो रहे हैं ग्रामीण