Bhajanlal Sharma: राजस्थान में पेपर लीक करने वालों पर भजनलाल सरकार का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। पूर्ववर्ती सरकार में प्रदेश भर में धड़ल्ले से पेपर लीक हुए और फर्जीवाड़ा कर युवाओं को नौकरी बांटी गई। इसको लेकर जब से भजनलाल सरकार आई है, तब से सख्त कदम उठाया और एक-एक कर सभी आरोपियों को पड़कर जेल में डाला जा रहा है। 

पेपरलीक में कांग्रेस सरकार की थी मिलीभगत - सीएम 

इसको लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को जयपुर के सांगानेर में आयोजित एक कैंप में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने फर्जीवाड़ा को खूब बढ़ावा दिया, लेकिन अब एक-एक को चुनकर उसे इसकी सजा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि एसओजी पूरे राजस्थान में बिना किसी भेदभाव के यह जांच कर रही है कि पेपर लीक करने में किसकी मिलीभगत थी।

राजस्थान के युवाओं को मिल रहा हक

 सीएम ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को एक बार इसकी सूचना भी दी थी, लेकिन कांग्रेस सरकार ने इस मामले को दबा दिया और यह खेल धड़ल्ले से चलता रहा, लेकिन अब किसी भी पेपर लीक करने वाली माफिया को नहीं बक्शा जा रहा है और एसओजी की पकड़ में जैसे-जैसे आरोपी आते जा रहे हैं, सभी को इसकी सजा मिलनी जा रही है।

इससे राजस्थान के उन युवाओं को नौकरी मिल रही है, जो सचमुच इसके हकदार हैं। ना कि उसे जो पैसे खिलाकर नौकरी पा रहे थे। युवाओं को इंसाफ मिल रहा है जो कि कांग्रेस सरकार ने उससे छीन ली थी।