CM Bhajanlal Sharma: आज यानी मंगलवार को सीएम भजनलाल शर्मा एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचेंगे। जहां वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके बाद वे शाम को जयपुर के लिए रवाना होंगे।
आपको बता दें कि सीएम भजनलाल शर्मा दोपहर 12:30 बजे जयपुर से रवाना होकर 1:35 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड भीलवाड़ा पहुंचेंगे। जहां नगर निगम द्वारा आयोजित शहरी सेवा शिविर का अवलोकन करेंगे और बाद में 2:55 बजे वह हमीरगढ़ हेलीकॉप्टर पहुंचेंगे। 3:05 बजे हमीरगढ़ नगर पालिका शिविर का जायजा लेंगे।
फ्लाइंग ट्रेनिंग ऑर्गनाइजेशन का उद्घाटन
शाम 4:00 बजे भजन लाल शर्मा हमीरगढ़ एयरस्ट्रिप पर फ्लाइंग ट्रेंनिंग ऑर्गेनाइजेशन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे शाम 5:00 बजे जयपुर के लिए निकल जाएंगे। सीएम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। ऐसे में पुलिस और प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Principals Transferred : राजस्थान में 4527 प्रधानाचार्य का हुआ तबादला, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
सुरक्षा को लेकर किए गए सख्त इंतजाम
आपको बता दें कि पुलिस लाइन में अस्थाई हेलीपैड तैयार किया गया है। वहीं एसपी धर्मेंद्र सिंह और जिला कलेक्टर जसमीते सिंह संधू ने हमीरगढ़ हवाई पट्टी पुलिस लाइन हेलीपैड और नगर निगम शिविर स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निश्चित दिशा निर्देश दिए हैं।